Rahul Gandhi Press Conference: बीजेपी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर राहुल गांधी का प्रहार, तिजोरी लेकर पहुंचे, फिर


Rahul Gandhi Press Conference: महाराष्‍ट्र चुनाव में अब केवल दो दिन का वक्‍त ही बचा है. 20 नवंबर को महाराष्‍ट्र में वोटिंग होनी है. इसके बाद 23 नवंबर को चुनावों की घोषणा की जाएगी. इससे पहले आज राहुल गांधी राज्‍य में मीडिया से बातचीत करने जा रहे हैं. केवल एक चरण में पूरे महाराष्‍ट्र में वोटिंग होगी. आज महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार अभियान का अंत हो जाएगा. राहुल गांधी आज महाराष्‍ट्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Rahul Gandhi Live Updates

#राहुल गांधी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान एक तिजोरी लेकर पहुंचे. इस तिजोरी पर लिखा था एक हैं तो सेफ हैं। बीजीपी इसी नारे के साथ इस वक्‍त चुनाव प्रचार कर रही है. राहुल गांधी ने इसके माध्‍यम से मुंबई के धारावी की जमीन को उद्योगपति को देने का आरोप लगाया.

#हमारा फोकस महिलाओं के लिए है, हम हर महीने 3 हजार रुपए महिलाओं के खाते में डालेंगे. सोया बीन किसानों की फायदों होगा. कास्ट सेंसस जरूर करेंगे.

# राहुल गांधी बोले महाराष्‍ट्र का चुनाव विचारधारा का चुनाव है. यह अरबपति और गरीबों के बीच चुनाव हैं. अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में आ जाए. 50 हजार करोड़ से एक लाख करोड़ देने की बात है.

#राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सोच महाराष्‍ट्र के किसानों, गरीबों को मदद करने की है. रोजगार और महंगाई मेन इशू है.

एक तरफ कांग्रेस, एनसीपी शरद गुट और शिवसेना उद्धव गुट की महाविकास अघाड़ी है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्‍व में शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट मैदान में हैं. महाविका अघाड़ी बनाम महायुति की लड़ाई में कौन सा गठबंधन बाजी मारेगा. इसका फैसला 23 नवंबर को हो जाएगा.

Tags: Maharashtra Elections, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news



Source link

x