Rahul Gandhi US Visit address the Indian diaspora in New York USA
Rahul Gandhi America Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. इसी क्रम में उन्होंने रविवार (4 जून) को न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इससे पहले टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर उनकी भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो भी दिखाया गया. राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को से अपनी इस विदेशी यात्रा की शुरूआत की थी.
न्यूयॉर्क से पहले राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को में भी भारतीय समुदाय को संबोधित किया था. इसके बाद वॉशिंगटन डीसी में भी एक कार्यक्रम को पूरा किया. अपनी विदेशी यात्रा के दौरान वो लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. सैन फ्रांसिस्को और वॉशिंगटन डीसी के कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने मीडिया की फ्रीडम, इंडियन इकोनॉमी की स्थिति, बेरोजगारी, देश में भेदभाव की भावना और नई संसद के उद्घाटन को मुद्दा बनाया.
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई नेता भी इस दौरे पर गए हैं. जो उन्हें न्यूयॉर्क में ज्वाइन करने वाले हैं. जिनमें तेलंगाना कांग्रेस के प्रमुख ए रेवंत रेड्डी, हरियाणा के जाने माने चेहरे और सांसद दीपेंद्र हुड्डा, प्रवक्ता अलका लांबा के साथ-साथ कई कांग्रेसी नेता शामिल हैं.