Rahul Gandhi US Visit Congress Leader Statement On BJP RSS PM Narendra Modi Godse | Rahul Gandhi US Visit: ‘वो हमेशा दूसरों पर लगाते हैं आरोप’, न्यूयॉर्क में बीजेपी-आरएसएस पर जमकर बरसे राहुल गांधी


Rahul Gandhi Slams BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 5 जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत फैला रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इन लोगों ने लोकतंत्र को चलाने वाले संस्थानों पर कब्जा कर लिया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के पास भविष्य देखने की क्षमता नहीं है. उनके पास ऐसा करने के लिए जरूरी दूरदृष्टि नहीं है. उनसे कुछ भी पूछो तो वो पीछे की ओर देखते हैं, जबकि हमें आगे की ओर देखना है. आइए जानते हैं राहुल गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें…

राहुल गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें 

  • भारत में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है, एक जिसका हम (कांग्रेस) प्रतिनिधित्व करते हैं और दूसरी जो बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा है. इसे आसानी से बताने का तरीका ये है कि एक तरफ महात्मा गांधी हैं और दूसरी ओर नाथूराम गोडसे. 
  • राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ सबसे प्रभावशाली एनआरआई है, जिन्होंने अहिंसा और सत्य की खोज में अपना जीवन जिया. दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे हैं. हिंसा-गुस्से से भरा हुआ, जो अपने जीवन की सच्चाई से मुंह फेरता था. वो भविष्य देखने से डरता था.
  • राहुल गांधी ने कहा कि गोडसे हमेशा भूतकाल की बात करता था, भविष्य की नहीं. वो कायर था. वहीं, महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों से लड़ाई की, जो उस समय अमेरिका से भी बड़ी ताकत थे. आप लोग गांधी, आंबेडकर, पटेल, नेहरू के कदमों पर चल रहे हैं.
  • उनका काम नफरत फैलाने का है, हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है. हम आपका (बीजेपी-आरएसएस) काम नहीं करेंगे. हम अपना काम करेंगे. यही चुनौतियां भारत में हैं. यहां पर लोग हैं जो प्यार और मोब्बत में विश्वास करते हैं. आप यहां रहते हैं तो 24 घंटे मोहब्बत वाला हिंदुस्तान लेकर घूमते हैं.
  • मैं यहां पर अपने मन की बात नहीं करूंगा. मुझे इसमें दिलचस्पी ज्यादा है कि आपके मन में क्या है.
  • राहुल गांधी ने कहा कि कार चलाते समय हमेशा पीछे नहीं देख सकते, एक्सीडेंट हो जाता है. पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस के साथ यही मुश्किल है. वो हमेशा भूतकाल की बातें करते हैं और हमेशा किसी दूसरे पर आरोप लगाने की सोचते हैं.
  • राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के पास भविष्य देखने की क्षमता नहीं है. उनसे कुछ भी पूछो तो वो पीछे की ओर देखते हैं. ओडिशा रेल हादसे पर सवाल पूछो तो कहेंगे कांग्रेस ने 50 साल पहले क्या किया.
  • उन्होंने कहा कि भारतीयता का मतलब किसी को पीटना, किसी से नफरत करना या किसी को नीचा दिखाना नहीं है.
  • महात्मा गांधी भी एक एनआरआई थे. कहा जा सकता है कि भारत का स्वतंत्रता आंदोलन दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुआ. राहुल गांधी ने कहा कि नेहरू, आंबेडकर, सरदार पटेल, सुभाषचंद्र बोस… सब एनआरआई थे.
  • हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाते हैं. हम नफरत को नफरत से नहीं हटाते हैं. आपका काम नफरत फैलाने का है. हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है.

ये भी पढ़ें:

Rahul Gandhi In US: ‘किसी से नफरत करना और नीचा दिखाना नहीं है भारतीयता’, न्यूयॉर्क में राहुल गांधी ने NRI के साथ की मोहब्बत वाली बात



Source link

x