Rahul Gandhi US Visit PM Modi BJP Over Phone Taping Parliament Membership China BJP Anurag Thakur Ravi Shankar Prasad Hits Back 10 Points | Rahul Gandhi Speech: ‘हैलो! मिस्टर मोदी’, राहुल गांधी ने फोन टैप और संसद सदस्यता पर सरकार को घेरा तो बीजेपी ने किया पलटवार
Rahul Gandhi Speech: अमेरिका के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार (1 जून) को फोन की जासूसी और संसद की सदस्यता जाने को लेकर सवाल उठाए. इसपर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि वो जब भी विदेश जाते हैं तो देश का अपमान करते हैं. इसी के साथ कांग्रेस और बीजेपी में बुधवार (31 मई) को शुरू हुई जुबानी जंग गुरुवार को भी जारी रही. बड़ी बातें-
1. यूएसए के सनीवेल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एक समय था, जब उन्हें पता था कि उनका फोन टैप किया जा रहा है और उन्होंने अपने आईफोन (मोबाइल) पर मजाक में कहा कि हैलो ! मिस्टर मोदी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा आईफोन टैप किया गया. आपको एक राष्ट्र के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में भी डेटा सूचना की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है.
2. राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोई राष्ट्र तय करता है कि वह आपका फोन टैप करना चाहता है तो इसे कोई रोक नहीं सकता है. उन्होंने दावा किया कि अगर देश फोन टैपिंग में दिलचस्पी रखता है तो यह लड़ने लायक लड़ाई नहीं है. मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी काम करता हूं, वह सब कुछ सरकार के सामने है.
3. कांग्रेस नेता ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कहा कि जब वह राजनीति में आए थे, तब उन्होंने नहीं सोचा था कि उन्हें लोकसभा सदस्यता से कभी अयोग्य घोषित किया जाएगा, हालांकि इससे उन्हें लोगों की सेवा करने का बड़ा मौका मिला है. उन्होंने कहा कि हम अपने देश में लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कभी नहीं सोचा था कि उन्हें ऐसी स्थिति का सामना करना होगा. सूरत की एक अदालत ने 2019 में ‘मोदी सरनेम’ को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़े मामले में राहुल गांधी को इस साल की शुरुआत में आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराते हुए दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी. सजा के ऐलान के बाद, उनको लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
4. अगले पांच से दस वर्षों में भारत और चीन के बीच संबंध कैसे होंगे? इस सवाल पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये अभी मुश्किल है, मेरा मतलब है कि उन्होंने हमारे कुछ क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है. उन्होंने कहा कि भारत पर कुछ थोपा नहीं जा सकता.
5. राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता हजम नहीं कर पा रही है. उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने विदेश दौरे में न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि पूरे देश का अपमान कर रहे हैं.
6. राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर भी बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने हमला किया. उन्होंने कहा कि जब चीन हमारी सीमाओं में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था तब वो (राहुल गांधी) चीनी अधिकारियों के साथ गुप्त बैठकें कर रहे थे. दरअसल भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तीन वर्षों से गतिरोध कायम है.
7. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि विदेशों में भारत की प्रतिभा और भारत की छवि को बदनाम करने का उन्होंने (राहुल गांधी) अपना लक्ष्य बना रखा है. जो लंदन में कहा, सिंगापुर में कहा, जर्मनी में कहा वहीं अमेरिका में कह रहे हैं. राहुल गांधी को देश न सुनता है और न सुनेगा.
8. राहुल गांधी के फोन टैप वाले आरोप पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, ”फोन टैप का मामला सुप्रीम कोर्ट गया. कोर्ट ने भी कहा कि अगर किसी को लगता है कि उनका फोन टैप हुआ है तो वो एक्सपर्ट कमेटी के पास इसे जमा करें, लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया. उन्हें (राहुल गांधी) जब भी आरोप साबित करने का मौका दिया जाता है वो भाग जाते हैं.”
9. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ”अनुराग गोली मारो ठाकुर. आप ट्रोल होने के अलावा इस देश के खेल मंत्री भी तो हैं. हमारी बेटियों से झूठे वादे क्यों किए थे. अब उनसे मिलते क्यों नहीं आप? बस जबानी जमा खर्च ही कीजिएगा?”
10. राहुल गांधी ने मंगलवार (31 मई) को भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया था. उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में कहा था कि मोदी सरकार के दौरान मुसलमान, ईसाई, दलित और आदिवासी यह महसूस कर रहे हैं कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.