Rail Link Power Transmission Foreign Secretary Vinay Kwatra Told What Agreements Were Signed Between Nepal And India – रेल लिंक, पावर ट्रांसमिशन… विदेश सचिव ने बताया नेपाल-भारत के बीच हुए कौन-कौन से समझौते



Rail Link Power Transmission Foreign Secretary Vinay Kwatra Told What Agreements Were Signed Between Nepal And India - रेल लिंक, पावर ट्रांसमिशन... विदेश सचिव ने बताया नेपाल-भारत के बीच हुए कौन-कौन से समझौते

नई दिल्ली:

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’) 31 मई से 3 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. यह उनकी भारत की चौथी यात्रा है. प्रचंड बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे. गुरुवार को उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात हुई. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने नेपाली पीएम के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बतौर पड़ोसी भारत के लिए नेपाल की जगह ख़ास है. दोनों पीएम के बीच रचनात्मक और भविष्य को ध्यान में रखते हुए बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच कुछ द्विपक्षीय समझौते भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि नेपाल से भारत को बिजली 450 मेगावॉट से बढ़कर अगले 10 साल में 10,000 मेगावॉट करने का लक्ष्य है. दोनों देशों के बीच पावर ट्रांसमिशन क्षेत्र में भी समझौता हुआ है. नेपाल से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति भारत के ज़रिए होगी, इसे लेकर भी एक डील हुई है. व्यापार और निवेश को बढ़ाने को लेकर समझौता किया गया है.

महाकाली नदी पर भारत बनाएगा दो पुल

विदेश सचिव ने मीडिया ब्रीफिंग में आगे बताया कि नेपाली पीएम और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई बातचीत में महाकाली नदी पर भारत के दो पुल बनाने पर सहमति बनी है. रेल लिंक पर दो समझौते किए गए हैं. नेपाल के रेल अधिकारियों को भारत में ट्रेनिंग दी जाएगी. भारत स्पेस सेक्टर में नेपाल को मदद करेगा. रक्सौल काठमांडू रेल संपर्क पर नेपाल सरकार से जवाब मिलते ही काम शुरू किया जाएगा.

अखंड भारत के मानचित्र पर नहीं हुई बात

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि मीटिंग में अखंड भारत के मानचित्र, गोरखा रिक्रूटमेंट जैसे मुद्दों पर कोई बात नहीं हुई. उन्होंने बताया कि सीमा को लेकर जो भी विवाद है, वे आपसी बातचीत के ज़रिए सुलझा लिए जाएंगे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भी ये बात कही है.

रामायण सर्किट के काम में आएगी तेजी

पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री  पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच प्रस्तावित रामायण सर्किट पर भी बात हुई. इस सर्किट के काम में तेजी लाई जाएगी. बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा- ‘दोनों देशों के बीच रामायण सर्किट का काम तेजी से पूरी किया जाएगा.’ पीएम ने कहा, “मैंने और पीएम प्रचंड ने नेपाल-भारत की पार्टनरशिप को हिट से सुपरहिट बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. इसके अलावा दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल के बीच नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी पर भी चर्चा की. इस दौरान हाइड्रो-पावर डेवलेपमेंट, एग्रीकल्चर और कनेक्टिविटी जैसे मुद्दों पर बात हुई.

द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाएंगे सीमा विवाद

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेपाल के पीएम प्रचंड ने कहा- “मेरी पीएम मोदी से सीमा विवाद को लेकर भी चर्चा हुई. मैं उनसे अपील करता हूं कि इस मामले को द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाया जाए. पीएम प्रचंड ने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया. दोनों नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में बैठक हुई थी.”

ये भी पढ़ें:-

भारत-नेपाल की पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए : PM मोदी

नेपाल के प्रधानमंत्री का भारत दौरा : मोदी-प्रचंड वार्ता में आज ऊर्जा, व्यापार सहयोग पर रहेगा जोर



Source link

x