Railway Jobs Importance Why Railway Jobs Are Most Favourite And What Are The Facilities Given To Indian Railway Employee


Why Indian Railway Jobs Are Important: सरकारी नौकरियों की इंपॉर्टेंस आज की तारीख में भी कम नहीं हुई है. आज भी युवा गवर्नमेंट जॉब की तलाश में रहते हैं. इसमें भी अगर बात रेलवे की नौकरी की हो तो कहना ही क्या. यही वजह है कि हर साल निकलने वाली रेलवे की वैकेंसी के लिए लाखों कैंडिडेट्स अप्लाई करते हैं. यहां के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े पद पर निकली वैकेंसी के लिए लोगों के बीच मारा-मारी रहती है. जानते हैं क्यों रेलवे की नौकरियां खास मानी जाती हैं.

जॉब सिक्योरिटी रहती है 

रेलवे की नौकरी अगर एक बार मिल गई तो फिर बहुत ही डिफिकल्ट सिचुएशंस को छोड़ दिया जाए तो ये कभी नहीं जाती. अगर इंप्लॉई को कुछ हो भी जाता है तो उसकी पत्नी या बच्चे को जॉब ट्रांसफर हो जाती है. सैलरी तो अ्चछी मिलती ही है साथ ही पेंशन भी बढ़िया मिलती है. यहां कभी रिशेसन की मार नहीं पड़ती और इसे सेफ जॉब माना जाता है.

ट्रैवल से लेकर रहने तक की व्यवस्था

यहां मिलने वाली सुविधाएं काफी हद तक पद पर भी निर्भर करती हैं लेकिन मोटे तौर पर फ्री ट्रैवलिंग रेलवे के सभी कर्मचारियों को मिलती है. कई बार किराया बहुत ही कम पड़ता है. इसके अलावा बड़े पद पर अधिकारियों को रहने की व्यवस्था से लेकर, हाउस रेंट तक की सुविधा मिलती है. जिन इंप्लॉइज को रेलवे क्वार्टर नहीं मिल पाते उन्हें एचआरए यानी हाउस रेंट एलाउंस मिलता है.

मिलती है बढ़िया सैलरी

सैलरी पद के मुताबिक है और प्रमोशन के साथ पैसा बढ़ता ही जाता है. हाईएस्ट सैलरी की बात करें तो इंडियन रेलवे में प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर की सैलरी अधिकतम होती है जो साल के 50 से 56 लाख के बीच हो सकती है. यहां के टॉप 10 प्रतिशत इंप्लॉइज को हर साल 13 से 14 लाख रुपये तक सैलरी मिलती है. टॉप 1 परसेंट हर साल के 40 लाख रुपये के करीब भी कमाते हैं. इसके अलावा पेड लीव और लीव लेने पर लीव इनकैश कराने जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं.

पढ़ाई के खर्च से लेकर स्पोर्ट्स तक में मिलता है फायदा

यहां मिलने वाली दूसरी सुविधाओं की अगर बात करें तो अगर आप स्पोर्ट्स में अच्छे हैं तो आपको रेलवे की तरफ से खेलने का मौका मिलता है. आप छुट्टी लेकर टूर्नामेंट ज्वॉइन कर सकते हैं और इसके लिए रेलवे दूसरे सपर्ट भी देता है. इसी तरह अगर पढ़ाई में अच्छे हैं और हायर स्टडीज के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो रेलवे न केवल आपकी पढ़ाई सपोर्ट करता है बल्कि कुछ केसेस में (नियम व शर्ते पूरी होने पर) आपकी पढ़ाई का खर्च भी देता है. इनके अपने स्कूल, हॉस्पिटल आदि भी होते हैं.

इलाज का खर्च मिलता है

रेलवे अपने इंप्लॉइज के इलाज का खर्च भी देती है. पहले तो इनके अस्पतालों में इलाज के लिए जा सकते हैं. अगर वहां आपकी बीमारी के हिसाब से ट्रीटमेंट न मिल पाए तो रेलवे बाहर इलाज कराने का खर्च भी देता है. हालांकि सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए कुछ नियम हैं जिनका पालन करना होता है और प्रोसेस ठीक से व पारदर्शी तरीक से पूरा करने पर ही भुगतान किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: CTET 2023 आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने का आखिरी मौका आज 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x