Railway Minister Said After 51 Hours Of The Accident In Balasore Speed With Which You Have Worked, Congratulations To All – जिस तेजी से आपने काम किया है, सबको बधाई…, बालासोर में हादसे के 51 घंटे बाद एक लाइन चालू होने पर बोले रेल मंत्री


hpehjcqo ashwini Railway Minister Said After 51 Hours Of The Accident In Balasore Speed With Which You Have Worked, Congratulations To All - जिस तेजी से आपने काम किया है, सबको बधाई..., बालासोर में हादसे के 51 घंटे बाद एक लाइन चालू होने पर बोले रेल मंत्री

नई दिल्ली:

बालासोर जिले के बाहानगा बाजार में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के बाद, पूर्वी एवं दक्षिण भारत को जोड़ने वाली मुख्य ‘ट्रंक लाइन’ से रेलगाड़ियों के क्षतिग्रस्त डिब्बे हटा दिये गये हैं तथा ट्रेन सेवा बहाल करने के लिए दो रेल पटरियों को दुरुस्त कर दिया गया. रेल मंत्री घटना के बाद से लगातार घटनास्थल पर मौजद हैं. रविवार को एक लाइन पर परिचालन की शुरुआत कर दी गई. परिचालन की शुरुआत होने के समय रेलमंत्री स्वयं उस जगह मौजूद थे.

यह भी पढ़ें

रेलमंत्री स्वयं थे मौजूद 

मालगाड़ी के गुजरने के बाद रेलमंत्री ने पहले भगवान को शुक्रिया कहा और इसके बाद लोगों से बात करते हुए कहा कि सभी लोगों ने बहुत अच्छा कार्य किया है. मुझे बेहद दुख है उन परिवारों के लिए जिनके लोग इस हादसे का शिकार हुए. लेकिन हम इस घटना के जड़ तक जाएंगे. जो भी दोषी होगा उसे सख्त से सख्त सजा देंगे. परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए आप सभी लोगों को बधाई. दूसरी लाइन को भी जल्द शुरू किया जाए. 

“दुर्घटना के ‘मूल कारण’ का पता लगा लिया गया है”

रविवार को ही रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि दुर्घटना के ‘ मूल कारण’ का पता लगा लिया गया है और इसके लिए जिम्मेदार ‘लोगों’ की पहचान कर ली गई है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह (हादसा) इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और प्वाइंट मशीन में किए गए बदलाव के कारण हुआ.” उन्होंने कहा कि हादसे की वजह रेलवे सिग्नल के लिए अहम उपकरण ‘प्वाइंट मशीन’ और ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग’ प्रणाली से संबंधित है.वैष्णव ने कहा कि ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग’ में किए गए उस बदलाव की पहचान कर ली गई है जिसके कारण यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें- 



Source link

x