Railway News : किसान आंदोलन के कारण बिहार की 2 दर्जन ट्रेनों का रूट बदला, 3 आंशिक रूप से रद्द


सीवान. बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के रूट को रेलवे ने डायवर्ट कर दिया है. कई ट्रेन कैंसिल भी की गयी हैं. इसलिए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सीवान जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत आता है.

किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनों का रूट बदला गया है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल के शम्भु स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन किया है. इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है. हालांकि जल्द ही रेलवे इन ट्रेनों को पुराने शेड्यूल पर ले आएगा..

इन ट्रेनों का रूट बदला
1) – कटिहार से 15 मई, को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी.

2) – जयनगर से चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी.

3) पूर्णिया कोर्ट से 15 मई, को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलेगी.
4)- जयनगर से चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलेगी.
5) जयनगर से 15 और 16 मई, को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जाएगी.
6)- सहरसा से 16 मई को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी.

7)- न्यू जलपाईगुड़ी से 15 मई,को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते जाएगी.

8) लालकुआँ से चलने वाली 15016 लालकुआँ-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलेगी

9)- अमृतसर से 15 मई को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी जं.-जाखल के रास्ते चलाई जाएगी.

10) अमृतसर से 15 और 16 मई, को चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जाएगी.

11)- अमृतसर से 15 और 16 मई को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी जं.-जाखल के रास्ते चलाई जाएगी.

12) अमृतसर से 15 मई, को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी जं.-जाखल के रास्ते चलाई जाएगी.

13) – अमृतसर से 16 मई, को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जाएगी.

14) – अमृतसर से 15 मई,को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जाएगी.

15)- जम्मूतवी से 15 मई, को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते जाएगी.

16)- जम्मूतवी से चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते जाएगी.

17)- अमृतसर से 15 मई को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जाएगी.

18)- श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 16 मई, 2024 को चलने वाली 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते भेजी जाएगी.

19)- श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 15 मई, को चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते आएगी.

20)- अमृतसर से 15 मई को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जाएगी.

21)- गोरखपुर से 15 मई, 2024 को चलने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलेगी.

22- जम्मूतवी से 16 मई को चलने वाली 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजनेशन
1)- दरभंगा से 15 मई, को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन पर खत्म कर दी जाएगी.

2)- अमृतसर से 15, 16 और 17 मई, 2024 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से चलाई जाएगी.

3)- सहरसा से 16 मई को चलने वाली 05565 सहरसा-सरहिंद विशेष गाड़ी सरहिंद के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी.

Tags: Indian Railway news, Local18, Siwan news



Source link

x