Railway News: इंडियन रेलवे का नया टाइमटेबल, 1 जनवरी से इन ट्रेनों का नंबर तो कुछ की कैटेगरी बदली



29jaipu 2024 12 8d056b13608ebcff1675083e3c922a13 Railway News: इंडियन रेलवे का नया टाइमटेबल, 1 जनवरी से इन ट्रेनों का नंबर तो कुछ की कैटेगरी बदली

जयपुर.  नए साल में उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन भी ट्रेनों के टाइम टेबल में आंशिक बदलाव करने जा रहा है. दरअसल रेलवे 1 जनवरी 2025 से कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव करने जा रहा है जिसका कारण कुछ और नहीं बल्कि उन्हें स्पीड-अप किया जाना है. कुल 66 ऐसी ट्रेनें हैं जिनकी औसत स्पीड में एक जनवरी से बढ़ोतरी होगी और स्पीड बढ़ने से जो वक्त बचेगा उतना ही उनके टाइम टेबल में बदलाव किया जा रहा है. यह बदलाव 5 मिनट से लेकर 90 मिनट तक का होगा.

कई ट्रेनों के गंतव्य तक पहुंचने में वक्त की भी काफी बचत होगी. मसलन दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली ट्रेन के स्पीड-अप होने से 90 मिनट की बचत होगी. वहीं, रेवाड़ी-हिसार ट्रेन 35 मिनट, बीकानेर-रतनगढ़ और झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर ट्रेनें 30-30 मिनट जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी. इसके अलावा 34 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशनों में भी एक जनवरी से बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें: Kumbh Mela: कुंभ में जाने से पहले ये जान लें, हर श्रद्धालु को पता हो ये बात वरना…

स्पेशल नंबर से संचालित होने वाली 45 ट्रेनें को मिला नियमित नंबर
वहीं, कुल 10 ट्रेनें ऐसी हैं जो मौजूदा वक्त में चल रही हैं लेकिन ये नए नंबर से संचालित होंगी. इसके अलावा 45 ट्रेनें जो स्पेशल नंबर से संचालित हो रही थीं, अब नियमित नंबर से संचालित होंगी यानी इन स्पेशल ट्रेनों को 1 जनवरी से नियमित किया जा रहा है. इसी क्रम में 8 ट्रेनें ऐसी हैं जो फिलहाल एक्सप्रेस कैटेगरी की ट्रेन हैं जो 1 जनवरी से सुपरफास्ट ट्रेन में तब्दील होकर चलेंगी. वहीं, 2 एक्सप्रेस ट्रेनों को हमसफर रेलसेवा में परिवर्तित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोचिंग पढ़ने गया था 11वीं का छात्र, फिर ऐसी आई खबर, पुलिस और परिवार के लोग कांप गए

1 जनवरी 2025 से ट्रेनों का नया ‘टाइम टेबल’होगा
CPRO, उत्तर-पश्चिम रेलवे कै. शशि किरण ने बताया कि नए साल में रेलवे का ‘स्पीड’ का तोहफा मिलने जा रहा है. इससे 1 जनवरी 2025 से ट्रेनों का नया ‘टाइम टेबल’होगा और इसमें 66 ट्रेनों को स्पीड-अप किया गया है. इससे अलग-अलग ट्रेनों में 5 मिनट से 90 मिनट तक की बचत होगी. इनके अलावा 34 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन बदले जा रहे हैं. इससे 10 ट्रेन नए ट्रेन नंबर से संचालित होंगी. हालांकि 45 स्पेशल ट्रेन अब नियमित होंगी, नियमित ट्रेन नंबर से चलेंगी. रेलवे ने 8 एक्सप्रेस ट्रेन को अब सुपरफास्ट कैटेगरी में और 2 एक्सप्रेस ट्रेन को हमसफर रेलसेवा में परिवर्तित कर दिया है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Jaipur latest news today, Jaipur live news, Jaipur news, Rajasthan news



Source link

x