Railways has stopped the operation of the only Danapur Memo passenger train running between Vaishali and Danapur. People are now facing inconvenience in going to Patna.
वैशाली:- विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल वैशाली को राजगीर और केसरिया से जोड़ कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक तरफ जहां सरकार 2000 करोड़ रूपए से अधिक की योजना पर काम कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ राजगीर से दानापुर और फिर दानापुर से वैशाली तक चलने वाली अकेली पैसेंजर ट्रेन को रेलवे ने बंद कर दिया है. जिससे वैशाली के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. और पटना जाने के लिए बस वालों को मनमाना किराया देना पड़ रहा है.
दो महीने पूरे होने से पहले ही बंद कर दी गई ट्रेन
हालात यह हैं कि जिस ट्रेन को दो महीने तक चलना था उसे दो महीने से पहले ही यह कहते हुए बंद कर दिया गया है, कि ट्रेन में पैसेंजर नहीं होते थे. दरअसल दानापुर से वैशाली तक 7 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाई जानी थी. जिसका परिचालन 7 अक्टूबर से शुरू तो हुआ लेकिन समय से पहले ही ट्रेन को बंद कर दिया गया. जिससे इस इलाके के लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है.
बता दें कि 148 किलोमीटर लंबे हाजीपुर सुगौली रेलखंड का शिलान्यास 2003-04 में हुआ था. तब से इस रेलखंड पर काम चल रहा है और बीस सालों में मात्र 50 किलोमीटर तक ही रेलखंड बन सका. जिस पर 10 अप्रैल 2020 को हाजीपुर से वैशाली तक 30 किलोमीटर परिचालन शुरू हुआ, जिसके तहत दो ट्रेन वैशाली तक आती हैं, लेकिन उसका भी समय सही नहीं है. जिस कारण लोग ट्रेन से कम ही सफर करते हैं. स्थानीय लोगों ने मेमू ट्रेन के बंद होने से कई तरह की परेशानी होने की बात कही। लोगों ने सरकार से अपील करते हुए कहा, कि पहले से चल रही दो ट्रेनों का समय ठीक किया जाए
ट्रेन को जल्द से जल्द किया जाए शुरू
स्थानीय उज्वल प्रकाश ने बताया, कि हम लोगों को दानापुर जाने में काफी सुविधा होती थी। लोग ट्रेन से पटना राजधानी जाते थे लोगों को अगर कोर्ट में काम रहता था, तो इस ट्रेन से कम खर्चे में पहुंच जाते थे। सरकार को इस ट्रेन को जल्द से जल्द चालू कर देना चाहिए। वहीं स्थानीय सुरेश महतो ने बताया, कि दानापुर मेमू- पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हम लोग ट्रेन से कम खर्च में पटना किसी भी काम के लिए चल जाते थे सरकार से आग्रह है कि इस ट्रेन को जल्द से जल्द चालू कर देना चाहिए।
Tags: Bihar News, Ground Report, Indian Railway news, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 18:14 IST