Rain Forecast: अजमेर में दो दिनों तक बारिश की संभावना! कलेक्टर ने 8वीं तक के बच्चों की बढ़ाई छुट्टी
Last Updated:
Ajmer Weather: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 और 18 जनवरी को घने कोहरे के साथ हल्की बूंदा- बांदी की संभावना है . ऐसे में ठंडी हवाओं के कारण गलन बनी रहेगी
अजमेर:- राजस्थान में लगातार बढ़ती शीतलहर और बिगड़ते मौसम ने लोगों पर काफी असर डाला है, लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं, ऐसे में अजमेर जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने 17 और 18 जनवरी को प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. पहले 15 व 16 जनवरी का अवकाश घोषित किया था , लेकिन इसे और बढ़ा दिया गया है .यह आदेश सरकारी और निजी स्कूलों दोनों पर लागू होगा. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया, कि छुट्टी का यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और अभिभावकों की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
बूंदा-बांदी की है संभावना
आपको बता दें, कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 और 18 जनवरी को घने कोहरे के साथ हल्की बूंदा- बांदी की संभावना है . ऐसे में ठंडी हवाओं के कारण गलन बनी रहेगी, जिससे लोग घरों में रहने को मजबूर होंगे. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी है.
प्रशासन ने की अपील
ठंड और शीतलहर के इस मौसम में प्रशासन ने लोगों से अपील की है, कि वे सतर्क रहें, गर्म कपड़े पहनें और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें. आने वाले दिनों में मौसम का और खराब होना संभावित है, ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पालन नहीं किया तो होगी कार्रवाई
जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिया है, कि वे इस आदेश का पालन करें. उन्होंने कहा, कि यदि कोई भी संस्था प्रधान निर्धारित समय के दौरान कक्षा चलाते हुए पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. यह अवकाश केवल आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा, जबकि स्कूलों के स्टाफ पहले की तरह ही काम करते रहेंगे.
Ajmer,Rajasthan
January 17, 2025, 08:35 IST