Raj Kapoor 100th Birth Anniversary Five Bollywood Romantic Movie of Raj Kapoor


Raj Kapoor Romantic Movie: फिल्म ‘श्री 420’ में झमझमाती बारिश में खुद भीगकर नरगिस को छाता थमाते हुए राज कपूर ने सभी को प्यार एक नया मतलब सिखाया.  फिल्मों में राज कपूर का आशिकाना अंदाज खूब पसंद किया जाता था. उन्होंने कई हिट रोमांटिक सॉन्ग भी दिए हैं, जो आज भी लोगों के टूटे दिल का सहारा बनते हैं. राज कपूर भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका काम हमेशा के लिए जिंदा है. 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर आइए नजर डालते हैं राज कपूर की टॉप 5 रोमांटिक फिल्मों पर…

आवारा
फिल्म आवारा 1951 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को राज कपूर ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म में नरगिस संग उनकी जोड़ी जमी थी. फिल्म में वो राज रघुनाथ और नरगिस रीता के रोल में थीं. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि राज अपनी मुश्किलभरी जिंदगी की वजह से एक क्रिमिनल बन गया है, लेकिन जब उसकी जिंदगी में प्यार आता है तो वो खुद के बदलने की कोशिश करता है. लेकिन एक मर्डर के बाद कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आता है.

प्यार हुआ इकरार हुआ...' श्री 420 से लेकर चोरी चोरी तक, ये हैं राज कपूर की टॉप 5 रोमांटिक फिल्म

श्री 420
नरगिस और राज कपूर की ऑन स्क्रीन जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते थे. दोनों ने श्री 420 में भी साथ काम किया था. ये फिल्म 1955 में आई थी. फिल्म में राज रणबीर राज और नरगिस विद्या के रोल में थीं. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था.

बरसात
राज कपूर की फिल्म बरसात 1949 में आई थी. इस फिल्म में भी वो नरगिस के साथ नजर आए थे. फिल्म का स्क्रीनप्ले रामानंद सागर ने लिखा था. फिल्म में दिखाया गया कि एक शहर के लड़के को गांव की लड़की से प्यार हो जाता है. इसके बाद कहानी में की मजेदार मोड़ आते हैं.

अनाड़ी
ये फिल्म 1959 में आई थी. फिल्म में राज कपूर को नूतन के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था. फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने बनाया था. इस फिल्म में राज कपूर राज कुमार और नूतन आरती सोहनलाल के रोल में नजर आए थे.

चोरी चोरी
1956 में आई राज कपूर की ये फिल्म चर्चा में रही थी. इस फिल्में भी नरगिस और राज कपूर अपोजिट रोल में थे. इस फिल्म के गाने खूब चर्चा में रहे थे. आजा सनम से लेकर ये रात भीगी भीगी तक ने समां बांध दिया था.

ये भी पढ़ें- वरुण धवन ने की कपिल शर्मा की खिंचाई, सुनील ग्रोवर संग के झगड़े का किया जिक्र



Source link

x