Rajasthan Air Pollution: अलवर- भिवाड़ी की हवा जहरीली, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन, हानिकारक की स्थिति में पहुंचा AQI
Rajasthan Air Pollution: अलवर जिले में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. विशेषकर भिवाड़ी में स्थिति गंभीर हो गई है, जहां सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) हानिकारक श्रेणी में पहुंच गया. जहरीली हवा के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है. दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर का असर भिवाड़ी और अलवर जिले में भी साफ दिख रहा है.
प्रशासन ने लागू किया GRAP-4, निर्माण कार्यों पर रोक
भिवाड़ी एनसीआर क्षेत्र में शामिल है, इसलिए प्रशासन ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया है. इसके तहत पूरे अलवर जिले में खनन और निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है. बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए भिवाड़ी नगर परिषद और अलवर नगर निगम प्रशासन सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष गाइडलाइन जारी की है. सीएमओ डॉ. अरविंद गेट ने शुक्रवार को बताया कि जिले में स्मॉग का असर बढ़ रहा है, जिससे बचाव जरूरी है. उन्होंने छोटे बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. डॉ. गेट ने कहा कि आंखों में जलन या सांस की परेशानी होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें.
RIICO और खुशखेड़ा में सबसे ज्यादा प्रदूषण
भिवाड़ी में सबसे अधिक प्रदूषण RIICO इंडस्ट्रियल एरिया में दर्ज किया जा रहा है. भारी उद्योगों से निकलने वाले धुएं और कारखानों के कचरे के अनुचित निपटान के कारण यहां की हवा खराब हो रही है. इसी तरह, खुशखेड़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्टील और प्लास्टिक उद्योगों से भी प्रदूषण फैल रहा है. इसके चलते आसपास के लोगों में फेफड़ों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं.
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतें और प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें. उद्योगों को भी कचरा निपटान के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 24:16 IST