Rajasthan Air Pollution: नहीं सुधर रही है राजस्थान की हवा, इस शहर की हवा सबसे खराब, जानें अपने शहर का हाल

[ad_1]

Last Updated:

Rajasthan Air Pollution: राजस्थान के AQI में पिछले कुछ दिनों से सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार AQI ज्यादा होने से बीमार लोगों को समस्याएं आती हैं. इसके अलावा ज्यादा संवेदनशील लोगों को ज्या…और पढ़ें

X

राजस्थान

राजस्थान की क्या है स्थिति

हाइलाइट्स

  • बीकानेर का AQI सबसे ज्यादा 179 दर्ज किया गया.
  • जयपुर का AQI 166 किया गया दर्ज
  • राजस्थान के कई शहरों का AQI 150 के ऊपर

जयपुर:-  पिछले कुछ दिनों से राज्य के प्रदूषण की स्थिति बहुत अच्छी देखने को नहीं मिल रही है. इसी क्रम में आज भी राजस्थान की हवा में प्रदूषण की स्थिति अच्छी नहीं है. मौसम विभाग ने राज्य के प्रदूषण स्तर को Poor यानी कि खराब हवा की श्रेणी में डाला है. जहां, कल राज्य का AQI 133 था, वहीं आज AQI 149 दर्ज किया गया है. यानी आज के प्रदूषण स्तर में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं बीकानेर का AQI सबसे ज्यादा 179 दर्ज किया गया है. इसके अलावा कई शहरों की भी स्थित अच्छी नहीं है

बीकानेर का AQI सबसे ज्यादा किया गया दर्ज
AQI रिपोर्ट के आधार पर देखें, तो आज शहरों की प्रदूषण स्थिति खराब है. ज्यादातर शहरों का AQI पिछले कई दिनों से 150 के ऊपर है. ग्राफ में सबसे ज्यादा AQI बीकानेर में 179 दर्ज किया गया है, जो खराब स्थिति में है. वहीं जयपुर की बात करें तो यहां की हवा में प्रदूषण के लेवल में आज बढ़ोतरी हुई है. जयपुर शहर में हवा की यह स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. आज जयपुर में 166 AQI दर्ज किया गया है.

इन शहरों की हवा सबसे खराब 
विभाग की AQI रिपोर्ट के अनुसार आज राजस्थान के कुछ शहरों का AQI 150 के आसपास है. रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में 179, टोंक में 154, पुष्कर में 152, पाली में 160, जोधपुर में 173, जैसलमेर में 153, जयपुर में 166, गंगानगर में 160 और अजमेर में 158 AQI दर्ज किया गया है. इन सभी शहरों की हवा की खराब स्थिति है. इसके अलावा सबसे कम AQI माउंट आबू में 107 दर्ज किया गया है.

जानिए अधिक AQI से खतरा क्यों
मौसम विभाग के अनुसार AQI ज्यादा होने से बीमार लोगों को समस्याएं आती हैं. इसके अलावा ज्यादा संवेदनशील लोगों को ज्यादा परेशानी हो सकती है. AQI जितना ज्यादा होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही ज्यादा होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही ज्यादा होगी. 100 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 250 से 300 से ज्यादा का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता हैं.

homerajasthan

नहीं सुधर रही है राजस्थान की हवा, इस शहर की हवा सबसे खराब, जानें नाम?

[ad_2]

Source link

x