Rajasthan AQI Report: अब लगता है जीने नहीं देगी राजस्थान की हवा! प्रदूषण स्तर में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी
जयपुर:- राजस्थान की हवा में प्रदूषण के स्तर में आज रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी आई है. मौसम विभाग के अनुसार, कल प्रदूषण स्तर के आंकड़ों में गिरावट के बाद आज लाइव AQI रिपोर्ट का ग्राफ बढ़ा है. वहीं प्रदूषित शहरों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. आज राजस्थान का ऑल ओवर लाइव AQI 230 है, हवा की यह स्थिति बहुत खराब है. विभाग ने इस स्तर के कारण राजस्थान को अनहेल्दी AQI की श्रेणी में डाला है.
रिपोर्ट के अनुसार आज बीकानेर, जालौर, जोधपुर, पाली, पुष्कर, उदयपुर, जैसलमेर, भरतपुर और अजमेर शहर की स्थिति बहुत खराब है. प्रदेश में सबसे ज्यादा AQI बीकानेर में 340 दर्ज की गई है. वहीं जयपुर की बात करें, तो जयपुर में 158 AQI है, जो ज्यादा अच्छी स्थिति में नहीं है.
राजस्थान में प्रदूषण के हालात
विभाग की AQI रिपोर्ट के अनुसार आज सबसे बीकानेर में 340, जालौर में 315, जोधपुर में 335, पाली में 328, पुष्कर में 328, उदयपुर में 211, फलोदी में 280, जैसलमेर में 250, भरतपुर में 255, अजमेर में 216, भीलवाड़ा में 141, चित्तौड़गढ़ में 160, गंगानगर में 195 और टोंक में 170 हवा में प्रदूषण दर्ज किया गया है. आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में इन शहरों की AQI स्थिति खराब है.
बीकानेर की खराब और अलवर की सबसे अच्छी हवा
आज राजस्थान के बीकानेर की AQI सबसे ऊपर है, लाइव रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह यहां 340 AQI आंकी गई है, जो खराब है. इसके अलावा राजस्थान में अलवर का AQI सबसे कम है, यहां पर आज AQI 120 दर्ज की है. इसके अलावा माउंट आबू में 121 और सीकर में 122 AQI रही है. आपको बता दें कि 100 से ज्यादा AQI खराब श्रेणी में मानी जाती है.
ये भी पढ़ें:- बैंक बैलेंस से कम नहीं ये फसल! बस एक बार कर लें खेती, फ्यूचर हो जाएगा सिक्योर… हर साल लाखों में होगी कमाई
इस समस्या से कैसे बचें
मौसम के अंदर जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि प्रदूषण से बचने के लिए घर के अंदर धुएं के प्रवेश को कम करने के लिए दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें. घर के अंदर हवा शुद्ध करने वाले पौधे लगाएं. इसके अलावा घर के अंदर या बच्चों या गर्भवती महिलाओं के पास धूम्रपान न करें. घर के अंदर की हवा को साफ करने के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें.
कम से कम गाड़ी चलाने की कोशिश करें. पैदल चलें, साइकिल चलाएं, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें, या कारपूलिंग करें. प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं. योग और व्यायाम करने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और आप प्रदूषण के प्रभावों से बेहतर तरीके से लड़ सकते हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 10:19 IST