Rajasthan AQI Report: Pali and Jodhpur have the worst air quality, Bharatpur is the cleanest city, know the AQI of your city
Last Updated:
Rajasthan AQI Report: विभाग की AQI रिपोर्ट के अनुसार आज राजस्थान के कुछ शहरों का AQI 150 के ऊपर है. रिपोर्ट के अनुसार पाली में 175, जोधपुर में 175, अजमेर में 152, बीकानेर में 164, जयपुर में 157, कोटा में 152, फलोदी में 152…और पढ़ें
आज राजस्थान की हवा का प्रदूषण स्तर कल की जगह पार ही स्थिर है. मौसम विभाग ने राज्य के प्रदूषण स्तर को Poor (खराब हवा) की श्रेणी में डाला है. कल के मुकाबले आज राज्य के AQI के लेवल में कोई गिरावट या बढ़ोतरी नहीं आई है. कल राज्य की AQI 144 था. वहीं आज भी ऑल ओवर लाइव AQI 144 दर्ज किया गया है. यानी आज के प्रदूषण स्थिर में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है.
AQI रिपोर्ट के आधार पर देखे तो आज शहरों की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है. अभी भी कुछ शहरों की AQI 150 से अधिक है. ग्राफ में सबसे अधिक AQI पाली और जोधपुर में 175 दर्ज की किया गया है. जो खराब स्थिति में है. वहीं जयपुर की बात करें तो यहां की हवा खराब है. यहां पर आज 157 AQI दर्ज किया गया है.
इन शहरों की हवा सबसे खराब
विभाग की AQI रिपोर्ट के अनुसार आज राजस्थान के कुछ शहरों का AQI 150 के ऊपर है. रिपोर्ट के अनुसार पाली में 175, जोधपुर में 175, अजमेर में 152, बीकानेर में 164, जयपुर में 157, कोटा में 152, फलोदी में 152 AQI है. इसके अलावा उदयपुर में 139, पुष्कर में 149, जैसलमेर में 141 और गंगानगर में 150 AQI दर्ज की गई है. इन सभी शहरों के हवा की खराब स्थिति है. इसके अलावा सबसे कम AQI भरतपुर में 76 दर्ज की गई है.
जानिए अधिक AQI से खतरा क्यों
मौसम विभाग के अनुसार AQI अधिक होने से बीमार लोगों को समस्याएं आती हैं. इसके अलावा अधिक संवेदनशील लोगों को अधिक परेशानी हो सकती है. AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी. 100 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 250 से 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है.
Jaipur,Rajasthan
January 18, 2025, 12:00 IST