Rajasthan BTSC Pre DEIEd Exam : 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी आज देंगे प्री डीएलएड परीक्षा परीक्षा, जान लें सभी नियम



deled Rajasthan BTSC Pre DEIEd Exam : 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी आज देंगे प्री डीएलएड परीक्षा परीक्षा, जान लें सभी नियम

Rajasthan BTSC Pre DEIEd Exam : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2023 आज आयोजित की जाएगी. जिसमें 6,19,063 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा राज्य के 2521 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कई दिन पहले जारी किए जा चुके हैं. जो कैंडिडेट एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. इसके जरिए राजस्थान के 372 डीएलएड कॉलेजों में 25000 सीटों पर एडमिशन होगा. बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन इस साल भी पंजीयक शिक्षा विभाग परीक्षाएं बीकाने कर रहा है. राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए दो साल का डीएलएड कोर्स करना जरूरी है. बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को कुछ नियमों के बारे में जान लेना जरूरी है.

परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचें

बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना है. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी.

साथ लेकर जाएं ये डॉक्यूमेंट्स

बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा ऑरिजनल फोटो आईडी भी लेकर जाना है. इसके बिना भी एंट्री नहीं दी जाएगी.

काले/नीले पेन से ही रंगें गोला

ओएमआर शीट पर सवालों का उत्तर देने के लिए गोले काले या नीले रंग की बॉल प्वाइंट पेन से ही गोला करें. साथ ही परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या किसी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने पर रोक है.

ये भी पढ़ें-
UPSC recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग कर रहा कई पदों पर भर्ती, 25 रुपये में करें आवेदन, लाखों में होगी सैलरी
ISRO Sun Mission: चंद्रयान के बाद सूर्य मिशन में छात्रों का अहम योगदान, इस विश्वविद्यालय के हैं स्टूडेंट

Tags: Education news, Entrance exams, Rajasthan news in hindi



Source link

x