Rajasthan Election Results 2023 : Custom Continued In Rajasthan, Voters Changed The Government; BJP Has Majority – Rajasthan Election Results 2023 : राजस्थान में कायम रहा रिवाज, मतदाताओं ने बदली सरकार; BJP को बहुमत



h4d063no ashok gehlot vasundhara raje Rajasthan Election Results 2023 : Custom Continued In Rajasthan, Voters Changed The Government; BJP Has Majority - Rajasthan Election Results 2023 : राजस्थान में कायम रहा रिवाज, मतदाताओं ने बदली सरकार; BJP को बहुमत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘जनादेश’ को स्वीकार करते हुए अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. गहलोत ने चुनाव परिणामों को सभी के लिए अप्रत्याशित बताया. 

परिणाम आने के बाद गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे.”

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन की जीत है. 

बीजेपी के चुनाव जीतने और हारने वाले दिग्‍गज

भाजपा के जीतने वाले प्रमुख नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन राठौड़ (झोटवाड़ा), बाबा बालक नाथ (तिजारा) व दीया कुमारी (विद्याधर नगर) शामिल हैं. भाजपा के हारने वाले प्रमुख नेताओं में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तथा उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया शामिल हैं. 

कांग्रेस में इन दिग्‍गजों की हुई जीत और हार

वहीं, कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जीत गए. कांग्रेस के हारने वाले नेताओं की लंबी सूची में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मंत्री गोविंद मेघवाल, भंवर सिंह भाटी (कोलायत), विश्वेंद्र सिंह (डीग कुम्हेर), सालेह मोहम्मद (पोकरण), उदयलाल आंजना (निम्बाहेड़ा) व प्रताप सिंह खाचरियावास (सिविल लाइंस) का नाम भी है.

राजस्थान में राज और रिवाज बदलने की लड़ाई 

उल्लेखनीय है कि राजनीतिक गलियारों में राजस्थान के विधानसभा चुनाव को राज (सरकार) और ‘रिवाज’ बदलने की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा था. बीते कुछ दशकों में, परंपरागत रूप से राज्य में हर विधानसभा चुनाव में सरकार बदल जाती है… एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा. इस बार भी ऐसा ही हुआ है.

राजस्‍थान में 75.45 प्रतिशत हुआ था मतदान 

राज्य में 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था जहां 75.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* Election Results 2023 : PM मोदी ने MP, राजस्‍थान और छत्तीसगढ़ में BJP के लिए कैसे लगाई जीत की ‘हैट्रिक’?

* अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राजस्थान में BJP को बहुमत

* वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ या दीया कुमारी? राजस्थान में CM की रेस में कौन-कौन शामिल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x