Rajasthan Election Results : CM Ashok Gehlot Tenders His Resignation To Governor Kalraj Mishra – अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राजस्थान में BJP को बहुमत



vgj2mk3o ashok gehlot resigns twitter Rajasthan Election Results : CM Ashok Gehlot Tenders His Resignation To Governor Kalraj Mishra - अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राजस्थान में BJP को बहुमत

नई दिल्ली:

राजस्थान में विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद अशोक गहलोत ने आज शाम को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. आज वोटों की गिनती के बाद बीजेपी को बहुमत का जनादेश मिल गया. लगभग 11 घंटे चली मतगणना में जैसे ही रुझान स्थिर हुए, गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र के आवास पर पहुंचे और उनको अपना इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 200 सीटों में से 199 पर चुनाव हुए हैं. यहां राज्य की रिवायत के मुताबिक सत्ता परिवर्तन तय ह चुका है. बीजेपी 115 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है और कांग्रेस के खाते में 70 सीटें आ रही हैं. दो सीटें बीएसपी और 12 सीटें अन्य उम्मीदवारों के खाते में जाती हुई दिख रही हैं. 

इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत तय होती दिखने के बाद अशोक गहलोत ने चुनाव परिणामों को ‘‘अप्रत्याशित” बताते हुए कहा था कि वह इसे ‘‘विनम्रतापूर्वक” स्वीकार करते हैं. कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है.”

उन्होंने कहा, ‘‘यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे.”

गहलोत ने कहा, ‘‘मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उन्हें सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए, इसका मतलब यह नहीं कि वे सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. हमने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस), चिरंजीवी सहित जो तमाम योजनाएं शुरू की हैं एवं विकास की जो रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को दी है वे इसे आगे बढ़ाएं.”



Source link

x