Rajasthan Exit Polls 2023 BJP And Congress Leaders Reaction – Rajasthan Exit Polls 2023 के अनुमानों को बीजेपी ने बताया सटीक, कांग्रेस नेताओं ने कहा- रिवाज बदलेगा
एग्जिट पोल के अनुमानों पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि …लोग परिवर्तन चाहते हैं. मुझे यकीन है कि बीजेपी राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है…मुकाबला केवल एग्जिट पोल तक ही सीमित है. नतीजे 3 दिसंबर को बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे.
#WATCH | Jaipur: BJP MP Rajyavardhan Singh Rathore says, “…People want transformation. I am sure the BJP is forming the govt with a full majority in Rajasthan…The competition is limited to the exit polls only. The results of Dec 3 will be in favour of the BJP…” pic.twitter.com/Gf4qV62HTc
— ANI (@ANI) November 30, 2023
वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि एग्जिट पोल अनुमान हैं… बीजेपी भारी जनादेश के साथ राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है… हम मध्य प्रदेश में भी सरकार बनाएंगे.
#WATCH | Jaipur: LoP Rajasthan and BJP MLA Rajendra Rathore says, “Exit polls are estimates…BJP is going to form the govt in Rajasthan with a massive mandate…We will repeat (govt) in Madhya Pradesh….” pic.twitter.com/oZEo1Rbsd5
— ANI (@ANI) November 30, 2023
कांग्रेस नेताओं का दावा- राजस्थान में ‘रिवाज बदलेगा, राज नहीं’
कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि राजस्थान में ‘रिवाज बदलेगा, राज नहीं’ यानी एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एग्जिट पोल पर कहा, ‘‘एग्जिट पोल से संकेत मिलता है कि राजस्थान में ‘राज नहीं रिवाज’ बदलने वाला है क्योंकि कांग्रेस बहुमत से जीतने जा रही है.”
कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस सरकार बना सकती है क्योंकि लोगों ने कांग्रेस के विकास मॉडल विश्वास जताया है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना अधिक है. लोगों ने कांग्रेस के विकास मॉडल पर मुहर लगा दी है.”
#WATCH जयपुर (राजस्थान): विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर राजस्थान मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा, “मैंने अलग-अलग सर्वे देखा तो उसमें कांग्रेस आगे है। मैं लोगों को समझा रहा था कि बीजेपी फर्जी की सरकार हैं ये लोग मौहाल बना रहे हैं। …छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस… pic.twitter.com/2ByKSuxD8u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
NDTV पोल ऑफ पोल्स का क्या है अनुमान?
NDTV पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, राजस्थान में सत्ता बदलने का रिवाज बरकरार रह सकता है. यानी जनता ने इस बार कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी पर भरोसा जताया है. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, राजस्थान की 199 सीटों में से बीजेपी को 104 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसका मतलब साफ है कि बीजेपी को राज्य में पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है. इसके साथ ही कांग्रेस + को 85 सीटें मिलती दिख रही हैं. अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो अशोक गहलोत को सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ सकती है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 101 है. बता दें कि राजस्थान की कुल 200 सीटों में से एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-:
राजस्थान में सियासी रिवाज बरकरार रहने के आसार, BJP को मिल सकता है राज