Rajasthan Farmer Festival Start 16 June To 18 In Sitapura Jaipur Ashok Gehlot Ann


Rajasthan Farmer Festival: राजस्थान में चुनाव से पहले सरकार सभी विभागों पर नजर बनाये हुए है. ऐसी में सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देने के लिए कई घोषणाएं भी की है. सरकार अब किसान के लिए महोत्सव करने जा रही है. जिसमें उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा और उन्हें उसके प्रति जागरूक किया जाएगा. इसे भी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

ऐसे में कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों को नवीनतम तकनीकों से रूबरू करवाने के लिए राज्य सरकार कृषक मेले का आयोजन कर रही है. कृषि, प्रौद्योगिकी और व्यापार के क्षेत्र में लोगों को एक मंच पर लाने और कृषि एवम संबंधित क्षेत्रों में समावेशित विकास सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के मेलों की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है. 

संभाग स्तर पर भी होंगे मेले 

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि 16 से 18 जून तक जयपुर के जेईसीसी सीतापुरा में ‘राजस्थान किसान महोत्सव’ का आयोजन होगा. इसके साथ ही 23-24 जून को उदयपुर एवं 30 जून-01 जुलाई को जोधपुर में संभाग स्तरीय किसान मेलों का आयोजन होगा. राज्य स्तरीय किसान मेले में 50 हजार और संभाग स्तरीय मेले में 20-20 हजार किसान हिस्सा लेने वाले हैं. उन्होंने बताया कि मेले में नयी कृषि तकनीकें किसानों को सिखायी जाएंगीं जिससे कम लागत में अधिक आय प्राप्त हो सके और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत बन सकें इसका प्रयास जारी है. 

इन चीजों पर रहेगा ध्यान 

लालचंद कटारिया ने कहा कि किसान महोत्सव में स्मार्ट फार्म, कृषि, बागवानी, पशुपालन, डेयरी, मत्स्यपालन व कृषि विपणन की विश्वस्तरीय तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही साथ कृषि उत्पाद, औजार, बीज आदि की वृहद प्रदर्शनी लगायी जाएगी. अत्याधुनिक कृषि मशीनरी का प्रदर्शन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेले में किसानों के लिए जाजम चौपाल भी रखी गयी है.  जिसमें किसान विषय विशेषज्ञों से संवाद भी कर सकेंगे. कार्यक्रम में किसानों के लिए विषयवार सेमिनार और कृषक गोष्ठियों का कार्यक्रम भी रखा गया है. 

युवाओं को जोड़ने की योजना 

इस दौरान युवाओं को स्टार्टप्स जानकारी दी जाएगी. जिससे युवा कृषि के क्षेत्र में उद्यमी बन कर नए रोजगारों का सृजन कर सकेंगे. मेले में मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा जाएगा.  इसके लिए फिल्म, साहित्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे जाएंगे. जिससे युवाओं को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाए.



Source link

x