Rajasthan Monsoon Weather Update: अलवर समेत इन 4 जिलों में आज बारिश ढहा सकती है कयामत, सोच समझकर निकलें बाहर


जयपुर. राजस्थान में मानसून की बरखा बहार का दौर बदस्तूर जारी है. मानसून की यह मेहरबानी फिलहाल पूर्वी राजस्थान में हो रही है. पश्चिमी राजस्थान में पूर्वी के मुकाबले बारिश कम हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी पूर्वी राजस्थान के चार जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें अलवर, दौसा, भरतपुर और धौलपुर जिला शामिल है. इन जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा जैसलमेर को छोड़कर पूरे राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के कारण मौसम में नमी बनी हुई है. श्रीगंगानगर, फतेहपुर, बीकानेर और चूरू को छोड़कर शेष राजस्थान में तापमापी पारा 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है. रविवार को श्रीगंगानगर सर्वाधिक गर्म शहर रहा. वहां तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में बारिश होने का अनुमान जताया है.

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
फतेहपुर- 40.9 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर 40.5
चूरू- 40.2
जैसलमेर- 39.6
संगरिया- 39.1
पिलानी- 38.5
बाड़मेर- 38.4
सीकर- 37.0
चित्तौड़गढ़- 36.0
जयपुर – 34.9

जयपुर, करौली, चूरू और डूंगरपुर में बरसे बादल
इससे पहले रविवार को प्रदेश के करौली इलाके में झमाझम बारिश हुई. जयपुर के भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश का दौर चला. वहीं डूंगरपुर और चूरू को भी बारिश ने अच्छे से भिगोया. मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसूनी बारिश की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. लिहाजा अगले चार-पांच दिन तक बारिश का दौर चलेगा. 2 जुलाई को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert



Source link

x