Rajasthan Monsoon Weather Update: पारे ने फिर मारी पलटी, 46 डिग्री के करीब पहुंचा, आज भी बिगड़ेगा मौसम
जयपुर. राजस्थान में तापमापी पारे ने फिर उछाल खा लिया है. यह झुंझुंनूं जिले के पिलानी में 46 डिग्री के करीब पहुंच गया है. शनिवार को पिलानी में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. पिलानी के अलावा दो अन्य जिलों में भी यह 45 डिग्री के पार रहा. इनमें धौलपुर और चूरू शामिल है. करीब आधा दर्जन जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार रहा. तापमान बढ़ने के कारण गर्मी फिर से हलकान करने लग गई है. इससे पहले नौतपा में भी गर्मी ने जमकर तपाया था. मौसम विभाग ने आज कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के कई जिलों में बारिश के आसार जताए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के उत्तर और पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके कारण यह 44 से 46 डिग्री तक जा सकता है. इस दौरान कुछ स्थानों पर हीटवेव का दौर एक बार फिर से चल सकता है. अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज आंधी आ सकती है. इस दौरान इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. वहीं उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
धौलपुर- 45.3 डिग्री सेल्सियस
चूरू- 45.2
वनस्थली- 45.0
करौली- 44.9
संगरिया- 44.6
फतेहपुर- 44.7
अलवर- 43.5
बीकानेर- 43.4
कोटा- 42.8
फलौदी- 42.2
पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है
मौसम विभाग के अनुसार इससे इतर अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में हीट वेव का असर रह सकता है. शनिवार को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा. बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में हीटवेव दर्ज की गई है. बहरहाल मौसम में बदलाव का यह दौर जारी रहेगा. लेकिन राहत की बात यह है कि अब प्रदेश में मानसून की बारिश जल्द शुरू हो सकती है. राजस्थान में मानसून 20 जून के बाद कभी भी दस्तक दे सकता है.
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 07:05 IST