Rajasthan Nagaur Triple Murder Of Parents And Sister By Cutting Them With An Axe, Then The Killer Reached The Police Station While Eating Biscuits In The Morning. – राजस्थान में ट्रिपल मर्डर, माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, फिर सुबह बिस्किट खाते हुए थाने पहुंचा हत्यारा


राजस्थान में ट्रिपल मर्डर, माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, फिर सुबह बिस्किट खाते हुए थाने पहुंचा हत्यारा

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के नागौर जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पुत्र ने रिश्तों का कत्ल कर दिया. कलयुगी पुत्र ने नींद में सो रहे अपने ही माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी. घटना कल देर रात की बताई जा रही है, जब पूरा परिवार नींद में सो रहा था, तभी बेटे ने पूरे परिवार की हत्या कर डाली.

मृतक की पहचान दिलीप सिंह, राजेश कंवर और दिव्यांग प्रियंका के रूप में हुई है, जो पादूकलां कस्बे के कुम्हारी के मोहल्ले के रहने वाले थे. बीती रात को तीनों घर पर ही सो रहे थे, तभी उनकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. मामले में मृतक दिलीप सिंह के बेटे पर हत्या का संदेह है.

यह भी पढ़ें

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पादुकलां SHO मानवेन्द्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की. इस दौरान तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव पादूकलां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह पारिवारिक विवाद है. मृतक दिलीप सिंह के बेटे पर ही कुल्हाड़ी से वार कर हत्या का संदेह है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के बेटे को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

मृतक की पहचान दिलीप सिंह, राजेश कंवर और दिव्यांग प्रियंका के रूप में हुई है, जो पादूकलां कस्बे के कुम्हारी के मोहल्ले के रहने वाले थे. बीती रात को तीनों घर पर ही सो रहे थे, तभी उनकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. मामले में मृतक दिलीप सिंह के बेटे पर हत्या का संदेह है.

एसपी नारायण टोगस ने कहा कि आरोपी की मानसिक हालत स्थिर नहीं है. अभी भी उसे इस हत्याकांड को अंजाम देने पर कोई ग्लानि महसूस नहीं हो रही है. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की जब जांच की तो सामने आया कि उसने सुसाइड अटेम्प्ट के बारे में कई बार सर्च किया और खुद भी संभवत: आत्महत्या की कोशिश की थी. साथ ही, परिवार को भी खत्म करने की सोची थी. संभवत: इसी कारण उसने पूरे परिवार की हत्या की है.

वहीं, घटना के बाद मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू भी पादूकलां पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की. साथ ही, पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए के मामले की निष्पक्षता के साथ जांच की जाए और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाए.

ये भी पढ़ें-साइकिल से राजस्थान के मंडावा पहुंचा इटालियन युवक, 200 दिन में तय किया 11,500 KM लंबा सफर



Source link

x