Rajasthan News: भजनलाल कैबिनेट ने लिए अहम फैसले, नौकरियों पर रहेगा फोकस, ये होंगे बड़े बदलाव


जयपुर. राजस्‍थान सरकार की रविवार को हुई कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक हुई. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि कई अहम मसलों पर फैसले किए गए हैं. इससे पहले कैबिनेट बैठक दो बार स्थगित की जा चुकी थी. यह बैठक 18 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जयपुर दौरे के कारण इसे टाल दिया गया था. इसके बाद 25 सितंबर को बैठक होनी थी, लेकिन अन्‍य राज्‍यों में सीएम भजनलाल शर्मा के दौरों के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था.

बैठक में शामिल होकर किरोड़ीलाल मीणा ने चौंकाया
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे जबकि इससे पहले वे इस्‍तीफे देने के बारे में कई बार ऐलान कर चुके थे. उन्‍होंने मंत्री पद छोड़ने की बात कहते हुए अपनी नाराजगी जता दी थी. मंत्री किरोड़ीलाल ने कैबिनेट बैठक में हिस्‍सा लिया है, लेकिन उन्‍होंने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी.

FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 18:05 IST



Source link

x