Rajasthan Paper Leak: बीएससी नर्सिंग का पेपर लीक, एग्जाम हॉल से पहले ही बंट गए पेपर, 5 संदिग्ध हिरासत में
[ad_1]
Last Updated:
Rajasthan Paper Leak: पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि परीक्षा से पहले ही पेपर के कुछ अंश छात्रों के बीच बंट गए थे.

राजस्थान में बीएससी नर्सिंग का पेपर लीक.
हाइलाइट्स
- राजस्थान में नर्सिंग बीएससी का पेपर लीक.
- पुलिस पांच संदिग्धों से कर रही है पूछताछ.
RUHS पेपर लीकः राजस्थान में पेपर लीक सरकार के लिए चुनौती बनता जा रहा है. अभी कुछ पुराने पेपर लीक के मामले का निपटारा होना बाकी है. इस बीच एक और नया पेपर लीक का मामला प्रकाश में आया है, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के सेकेंड और थर्ड सेमेस्टर के पेपर लीक हो गए. जिसके बाद इन पेपर्स को रद्द कर दिया गया है. ये पेपर 23, 24 और 25 जनवरी को आयोजित किए गए थे.
वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि परीक्षा से पहले ही पेपर के कुछ अंश छात्रों के बीच बंट गए थे. पुलिस ने पांच संदिग्धों को पकड़ा है. थ्योरी-बेस्ड खंड में शामिल कुछ प्रश्नों की हाथों से लिखी हुई कॉपी छात्रों को मिल गए थे. पुलिस ने BNS 2023 की धारा 318(4) और 61(2)(b), राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 1992 की धारा 3, 4, 5 और 6 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
पेपर लीक के मुख्य सूत्रधार और पेपर बांटने में शामिल लोगों की पहचान के लिए टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन तत्काल जारी किया गया है. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राजस्थान में भाजपा सरकार के खोखले दावे के बीच एक और पेपर लीक हो गया. भाजपा सरकार सिर्फ झूठे दावे करती रही. लेकिन नकल माफिया के सक्रिय गिरोह पर काबू पाने में अब तक पूरी तरह विफल रही है.’
इसके आगे उन्होंने ट्वीट में लिखा कि RUHS का पेपर लीक होना मुख्यमंत्री जी के तमाम दावों को झुठला रहा है. पेपर लीक का मुद्दा बनाकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा ने नकल गिरोह पर अब कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, उल्टा सरकार की कमजोर पैरवी से पकड़े गए आरोपी भी छूटते जा रहे हैं. अभी हाल ही में हुई नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में भी सरकार पेपर लीक रोकने नाकाम रही थी. भाजपा ने सत्ता के लिए सिर्फ धोखा दिया और कमजोर सरकार युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रही है.
January 28, 2025, 10:02 IST
[ad_2]
Source link