RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 900 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग, आरपीएससी (Rajasthan Public Service Commission, RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 918 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 दिसंबर, 2020 तक है। ऐसे में जो भी इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह आयोग की ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 9 नवंबर, 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट- 8 दिसंबर, 2020
एजुकेशन क्वालिफिकेशन:
असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से यूजीसी नेट, स्टेल और SET परीक्षा पास होना चाहिए। वहीं इस परीक्षा में 55 फीसदी अंक होना चाहिए। वहीं अगर इस पोस्ट पर आवेदन करने उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स
वनस्पति विज्ञान 33,रसायन विज्ञान 40, मैथ्स 34, भौतिकी 35, जूलॉजी 30,एबीएसटी 82, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 127, ईएएफएम 56, भूविज्ञान 08,ड्राइंग और पेंटिंग 10,अर्थशास्त्र 47, अंग्रेजी 55,भूगोल 48, हिन्दी 66, इतिहास 50, समाजशास्त्र 42,संगीत (स्वर) 03,राजनीति विज्ञान 57,लोक प्रशासन 06,संस्कृत 39
और उर्दू के 05 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ये होगी फीस
इस पोस्ट पर अप्लाई कने वाले जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 350 रुपये फीस देनी होगी। वहीं ओबीसी के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी और एसटी के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा इस पद से जुड़ी अगर कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो RPSC की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलान आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इस बस इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करने में कहीं कोई गड़बड़ी न हो, क्योंकि ऐसा होने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा, इसलिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।