Rajasthan Rain: अजमेर में बाढ़ के हालात, स्कूल किए बंद, राजसमंद, भीलवाड़ा और करौली में हाहाकार मचा


जयपुर. राजस्थान में चौतरफा हो रही भारी बारिश ने फिर से कहर ढा दिया है. भारी बारिश के कारण अजमेर में बाढ़ के हालात हो रखे हैं. राजसमंद में नदी नाले उफन रहे हैं. भीलवाड़ा और भरतपुर में मूसलाधार बारिश के कारण लोगों की धड़कनें बढ़ीं हुई हैं. करौली में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पूरे राजस्थान में पूरब से पश्चिम तक बारिश ने लोगों को डाफाचूक कर रखा है. बीसलपुर बांध, पांचना बांध और कोटा बैराज समेत कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं. भारी बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में आधा दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए.

अजमेर में शुक्रवार को बारिश ने कहर बरपा दिया है. मूसलाधार बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया. शहर में आसमान से पानी का सैलाब इस कदर आया कि लोग घरों में कैद हो गए. स्कूल से घर लौट रहे सैंकड़ों बच्चे जलभराव में फंस गए. अजमेर में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसको देखते आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई. एसडीआरएफ की टीमों ने कई जगह जलभराव में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया.

आनासागर झील फिर से छलक उठी
अजमेर में हुई इस बारिश से एक तरफ जहां आनासागर झील फिर से छलक उठी वहीं बाड़ी नदी भी ओवरफ्लो हो जाने के कारण कई रास्ते बंद हो गए और कॉलोनियों में पानी भर गया. शहर की मुख्य सड़कों पर पानी के कारण जाम लग गया. स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद बच्चे कई घंटों तक घर नहीं पहुंच पाए. अभिभावक बच्चों के लिए परेशान होते रहे. ज्ञान विहार स्थित निजी स्कूलों में बच्चे फंसने के बाद सिविल डिफेंस ने उन बच्चों को रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया. शहर के बीके नगर, मोती विहार, रामनगर, कोटड़ा और हाथीखेड़ा इलाके के हालात ज्यादा खराब रहे.

भीलवाड़ा में बारिश ने रोके रास्ते
कोटपूतली में तेज बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया. वहां दो घंटे तक जमकर बारिश हुई. करौली में बारिश के कारण लोग फिर से खौफ में आ गए. वहां पहले भी बाढ़ के हालात चुके हैं. हनुमानगढ़ जिले में भी जमकर बरसात हुई. भीलवाड़ा के कोटड़ी इलाके में हुई मूसलाधार बारिश ने कई रास्ते रोक दिए. सवाईपुर सालरिया और सवाईपुर कोटड़ी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. वहां दोनों पुलिया पर पानी की चादर चल पड़ी. इस इलाके में करीब साढ़े तीन इंच बारिश दर्ज की गई.

सवाई माधोपुर में डेढ़ घंटे हुई मूसलाधार बारिश
जैसलमेर जिले में भी जोरदार बारिश हुई. जोधपुर में आसमान से खूब पानी गिरा. सवाई माधोपुर में डेढ़ घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को पानी पानी कर दिया. बारिश से त्रिनेत्र गणेश मेले में श्रद्धालुओं को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. रणथंभौर दुर्ग जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन ने गणेश धाम पर ही रोक दिया. कोटा में रातभर से बारिश का दौर चल रहा है. जयपुर में रात को हल्की बारिश हुई. लेकिन वैशाली नगर इलाके में आज सुबह से फिर से जोरदार बारिश का सिलसिला चल पड़ा है.

Tags: Heavy rain alert, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Update



Source link

x