Rajasthan Vidhansabha Session : सदन में आज बरपेगा हंगामा! धर्मातंरण पर आएगा नया बिल, कमर कस के आ रहा विपक्ष
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Rajasthan Vidhansabha Session: राजस्थान विधानसभा के तीसरे सत्र में भजनलाल सरकार धर्मातंरण पर नया बिल लाएगी. इस बिल में धर्मांतरण को लेकर कड़े प्रावधान किए गए हैं. आज सदन के हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्ष सर…और पढ़ें
जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज हंगामा बरपने के आसार हैं. इस सत्र में आज भजनलाल सरकार धर्मातंरण पर नया बिल ला रही है. इस बिल को लेकर सत्ता और विपक्ष दोनों में काफी गहमागहमी है. इस बिल में धर्मांतरण को लेकर काफी कड़े प्रावधान किए गए हैं. आज सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ होगी. आज तारांकित- प्रश्नों की सूची में 24 प्रश्न शामिल हैं. इस सत्र में नए जिलों तथा संभागों को खत्म करने, पेपर लीक केस और अंग्रेजी स्कूलों की समीक्षा के समेत कई मुद्दों पर हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है.
राजस्थान की 16 वीं विधानसभा का यह तीसरा सत्र है. इस बजट सत्र का 31 जनवरी को आगाज हुआ था. 1 और 2 फरवरी को अवकाश था. आज सदन की कार्रवाई पूरे रंग में आएगी. विपक्ष सरकार को घेरने के लिए कमर कस चुका है. सरकार ने भी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. इस सत्र में सबकी निगाहें धर्मांतरण को लेकर पेश किए जाने वाले बिल पर टिकी है.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
16 साल पहले भी लाया चुका है बिल
हालांकि राजस्थान में 16 साल पहले तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार में भी यह बिल सदन में लाया जा चुका है. लेकिन वह केन्द्र में जाकर अटक गया था. उसके बाद इस बार भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही इस बिल को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी थी. बिल का ड्राफ्ट तैयार करने के दौरान ही सरकार ने इसमें कड़े प्रावधान किए जाने के संकेत दे दिए थे. इस बिल में जबरन और मर्जी से धर्म परिवर्तन को लेकर कड़ी सजा और मापदंड तय किए गए हैं.
सजा के कड़े प्रावधान किए गए हैं
राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म-सपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 में जबरन धर्म परिवर्तन पर 3 से 10 साल की कड़ी सजा और मर्जी से धर्म परिवर्तन पर इसकी सूचना 60 दिन पहले जिला कलेक्टर को सूचना देने का प्रावधान किया गया है. इनके अलावा कई अन्य सख्त प्रावधान सामने आने के आसार हैं. सदन में आज सड़क परिवहन विभाग की चार और गृह विभाग की 12 अधिसूचनाएं सदन के पटल पर रखी जाएगी. आज राज्यपाल अभिभाषण पर वाद विवाद होगा.
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
February 03, 2025, 09:15 IST