Rajasthan Weather: बिपरजॉय ने जालोर में दिखाया रौद्र रूप, भारी बारिश ने सुरावा और पांचना बांध टूटे



jalore biparjoy cyclone Rajasthan Weather: बिपरजॉय ने जालोर में दिखाया रौद्र रूप, भारी बारिश ने सुरावा और पांचना बांध टूटे

हाइलाइट्स

बिपरजॉय का जालोर पर कहर
जालोर में तेजी से बढ़ रहा बाढ़ का खतरा
बांधों का पानी लगातार सांचौर की तरफ बढ़ रहा है

रेवाशंकर रावल.

जालोर. बिपरजॉय चक्रवाती तूफान (Biparjoy Cyclone) के असर से पश्चिमी राजस्थान के जालोर (Jalore) जिले में हो रही भारी बारिश अब तबाही मचाने लग गई है. यहां बारिश ने रौद्र रूप ले लिया है. जालोर में बीते दो दिन से बारिश हो रही है. वहीं शनिवार सुबह से यहां मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. वह अब तक लगातार जारी है. इसके कारण जालोर के सांचौर इलाके का सुरावा बांध टूट गया है और पांचना बांध में दरार आ गई है. पांचना बांध की दरार भी चौड़ी होती जा रही है. इससे पांचना बांध से भी पानी का रिसाव शुरू हो गया है.

जानकारी के अनुसार इन बांधों का पानी सांचौर शहर की तरफ बढ़ने लग गया है. हालात को देखते हुए स्थानीय विधायक एवं मंत्री सुखराम बिश्नोई ने रातभर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की अपील करते रहे. पांचना बांध का पानी पहले नर्मदा नहर के सांचौर लिफ्ट कैनाल में घुसा और उसके बाद वह नहर भी टूट गई. इससे हालात और बिगड़ गए.

संचौर से बांध की दूरी महज 15 किलोमीटर है
एक बांध के टूटने और दूसरे में दरार आने से अब सबसे ज्यादा खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा है. संचौर शहर से बांध की दूरी महज 15 किलोमीटर है. वहीं कस्बे की आबादी करीब 50 हजार है. जयपुर से सांचौर की दूरी करीब 500 किलोमीटर है. सांचौर के आसपास इलाकों में भारी बारिश हो रही है. पांचना और सुरावा बांध में इससे पहले गुजरात की तरफ से भी लगातार पानी आ रहा था. पानी का ज्यादा भराव होने से सुरावा बांध टूट गया.

लगातार बिगड़ते जा रहे हैं हालात
सुरावा बांध से पानी हाड़ेतर होते हुए जाजुसन तक पहुंच गया है. उसके बाद आगे बन रही भारतमाला एक्सप्रेस-वे सड़क के पुल से होते हुए सांचौर की तरफ बढ़ गया. अगर हालात पर काबू नहीं पाया गया तो सांचौर शहर में 2017 के जैसे हालात हो सकते हैं. हालांकि पुलिस-प्रशासन रेस्क्यू टीमों के सहारे पर हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. लेकिन लगातार हो रही बारिश उसमें बाधा बन रही है.

Cyclone Biparjoy: भारी बारिश से बाड़मेर और जालोर में हाहाकार मचा, सुरावा बांध टूटा, बाढ़ के हालात 

जालोर में 456 एमएम बारिश हो चुकी है
जालोर में बारिश का आलम यह है कि यहां रविवार को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में जालोर में 456 एमएम बारिश हो चुकी है. वहीं जालोर के आहोर में आहोर 471, चित्तलवाना में 338, जसवंतपुरा में 332, रानीवाड़ा में 322, सांचोर 296, बागोड़ा में 228 और भीनमाल 217 एमएम पानी बरस चुका है. इनके अलावा भाद्राजून में 205 और सायला 92 एमएम बारिश दर्ज की गई है. बारिश का दौर अभी भी जारी है. बारिश के इस रौद्र रूप को देखकर स्थानीय वाशिंदे सहम गए हैं.

बाड़मेर में भी हो रखे हैं बाढ़ के हालात
जालोर की तरह की इससे सटे बाड़मेर जिले में भी बिपरजॉय तूफान के असर के कारण भारी बारिश का दौर चल रहा है. वहां भी कई इलाकों में बाढ़ के हालात हो रखे हैं. दूसरी तरफ जोधपुर शहर में भी बीते 10 घंटे से लगातार बारिश जारी है. जोधपुर में लगातार हो रही बारिश से शहर की महामंदिर सड़क, परकोटा शहर की सड़क और सोजतीगेट सड़क पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है.

Tags: Cyclone Biparjoy, Rajasthan news, Rajasthan rain, Weather Update



Source link

x