Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज फिर मचेगी तबाही! 5 जिलों में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी


जयपुर. राजस्थान में फिर से शुरू हुए भारी बारिश के दौर ने लोगों को डाफाचूक कर दिया है. मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार रविवार को राजसमंद, प्रतापगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, धौलपुर और कोटा समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर से प्रदेश के कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने आज बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर और जालोर में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इनके अलावा चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, बाड़मेर और पाली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र और तीव्र होकर डिप्रेशन के रूप में उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित हो गया है. यह आगामी दो-तीन दिनों में धीरे-धीरे लगभग पश्चिमी दिशा की ओर आगे बढ़ेगा. फिर इसके और तीव्र होकर डीप डिप्रेशन में बदलने की प्रबल सांभावना है. इसके तंत्र के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी पूर्वी भागों में आगामी दो-तीन दिन भारी से भारी बारिश और कई जगह अत्यंत भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश ने फिर मचाया कोहराम, कई बांधों के गेट खोले, पढ़ें ताजा हालात

छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
इस डिप्रेशन के प्रभाव से 26 और 27 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवाएं चल सकती है. उसके बाद 28 अगस्त से राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज जहां प्रदेश के पांच जिलों में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट और पांच जिलों के लिए अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं 6 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट भी दिया गया है. इनमें बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, झालावाड़ और जोधपुर जिला शामिल है.

हनुमानगढ़ को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश की चेतावनी
आईएमडी ने राजस्थान इन 16 जिलों के अलावा शेष जिलों में से हनुमानगढ़ को छोड़कर अन्य सभी जिलों में भी बारिश होने की चेतावनी दी है. लगातार बारिश के कारण पूरे प्रदेश में नदी नाले उफान पर हैं. रविवार को कई बांधों के गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी की गई. पूरे प्रदेश में तापमान 38 डिग्री से नीचे बना हुआ है. रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस फलौदी में दर्ज किया गया है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update



Source link

x