शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए भाषा अध्यापक Rajiv Dogra

Rajiv Dogra: कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश

शिक्षक दिवस के अवसर पर देव भूमि हिम कला मंच ने कांगड़ा के भाषा अध्यापक राजीव डोगरा को सम्मानित किया।देवभूमि हिम कला मंच ने राजीव के शिक्षण कार्य तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।राजीव ने देवभूमि हिम कला मंच के अध्यक्ष देव कुमार का तहे दिल से धन्यवाद किया।और कहा की शिक्षक एक स्वस्थ समाज का निर्माण करता है और मैं आशा करता हूं कि मैं भी भविष्य में अपने कलात्मक शिक्षण और अन्यगतिविधियों से अपने शिष्य का भविष्य सुनहरा करूँगा।सम्मान मिलने पर उनके पिता हंसराज माता सरोज कुमारी और बड़े भाई पीएचडी शोधकर्ता अमित डोगरा तथा स्कूल के मुख्याध्यापक प्रवेश शर्मा,रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी,कुल्लू के साहित्यकार तथा संस्कृति के संरक्षक राज शर्मा और शिमला के साहित्यकार रोशन जसवाल ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा राजीव को ऐसे ही अपने जिले और हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।

राजीव डोगरा ‘विमल’
(भाषा अध्यापक)
गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा
पिन कोड 176029
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
9876777233
rajivdogra1@gmail.com

x