Rajpal Yadav Daughter Harshita Is Simple Yet Beautiful Simplicity Like Father Fans Said Real Star Kid Photo Viral – राजपाल यादव की तरह सिंपल हैं बेटी हर्षिता, पिता पर गई है मासूमियत, फोटो देख लोग बोले
[ad_1]

राजपाल यादव की बेटी हर्षिता की फोटो वायरल
फिल्मों में लीड रोल के अलावा कई ऐसे किरदार होते हैं, जो फिल्म में जान डालने का काम करते हैं. कई फिल्मों में आपने देखा होगा कि ऐसे सीन डाले जाते हैं, जिनमें ह्यूमर और कॉमेडी का डबल डोज लोगों को दिया जाता है. कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले ऐसे कई एक्टर हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. राजपाल यादव का नाम ऐसे कलाकारों में टॉप पर आता है, जिनकी कॉमेडी के लाखों दीवाने हैं. राजपाल यादव की तीन प्यारी बेटियां भी हैं, जिनकी तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब उनकी पत्नी राधा ने बेटी हर्षिता यादव के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें वो काफी प्यारी लग रही हैं.
हर्षिता यादव की क्यूट फोटो
यह भी पढ़ें
हर्षिता यादव और उनकी मां की इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी कर रहे हैं. राजपाल यादव की बेटी तस्वीर में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. राजपाल यादव की पत्नी ने इस तस्वीर के साथ बताया है कि वो अपनी प्यारी गुड़िया के साथ सनराइज का मजा ले रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर राजपाल यादव के फैंस जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- मैं आपके पति का बहुत बड़ा फैन हूं. वहीं कुछ यूजर राजपाल की बेटी को काफी क्यूट बताते नजर आए.
कॉमेडी किंग राजपाल
राजपाल यादव के करियर और उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 1971 में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था. साल 1999 में राजपाल यादव ने दिल क्या करे फिल्म से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की, उनकी कॉमेडी और एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया और देखते ही देखते वो फिल्मों की जान बन गए. इसके बाद राजपाल को कई हिट कॉमेडी फिल्मों में देखा गया, जिन्होंने लोगों को खूब गुदगुदाया.
दूसरी शादी के बाद दो बेटियां
राजपाल ने 1992 में करुणा से शादी की थी, जिसके बाद उनकी ज्योति नाम की एक बेटी हुई. हालांकि बेटी के जन्म के कुछ ही वक्त बाद करुणा का देहांत हो गया. इसके कुछ साल बाद जब वो कनाडा गए तो वहां उनकी मुलाकात राधा से हुई, दोनों में बातचीत शुरू हुई और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए. आज इस कपल की दो बेटियां हैं, जिनका नाम हर्षिता यादव और रेहांशी यादव है. राजपाल अपनी इन बेटियों को अपनी जान मानते हैं और तस्वीरें भी पोस्ट करते हैं. उनकी बड़ी बेटी ज्योति यादव की शादी भी हो चुकी है.
[ad_2]
Source link