Rajsthans Jodhpur Is The Blue City Of India Know The Interesting Facts About It
Blue City Of India: भारत विविधताओं का देश है, यहां हर धर्म के लोग रहते हैं. यहां आपको हर राज्य में अलग-अलग संस्कृति देखने को मिलेगी. भारत के हर शहर की अपनी एक अलग खासियत है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. जैसे जयपुर को ‘इंडिया की पिक सिटी’ कहां जाता है. लेकिन आज हमको हम आपको भारत की ब्लू सिटी कहे जाने वाले शहर के बारे में बताएंगे. यह शहर वाकई अपने आप में काफी दिलचस्प है. यहां की खूबसूरती का नजारा देखते ही बनता है. खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त इस शहर की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. इस शहर के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. अगर आपको भी नहीं पता कि कौन-सा शहर भारत की पिक सिटी कहलाता है तो पढ़े यह खबर…
Table of Contents
ब्लू सिटी ऑफ इंडिया, जोधपुर
भारत की पिंक सिटी जयपुर राजस्थान राज्य में है, लेकिन भारत की ब्लू सिटी कहलाने वाला शहर भी इसी राज्य में है. इस शहर का नाम. जोधपुर है. जी हां, जोधपुर को भारत की Blue City कहा जाता है. जोधपुर राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है, जो अपने रंग की वजह से बहुत फेमस है. इस शहर की खूबसूरती उस समय अपने चरम पर होती ही, जब सुबह के समय सूरज निकलता है और शाम के समय छिपता है. जोधपुर को सूर्यनगरी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि सूरज यहां पर देश के बाकी हिस्सों की तुलना में ज्यादा समय तक ठहरता है.
550 सालों से अधिक पुराना है ये शहर
नीले शहर के नाम से जाना जाने वाले इस खूबसूरत शहर को करीब 558 सालों पहले राव जोधा ने बसाया था. राव जोधा राठौड़ समाज के मुखिया थे और सन 1459 में उन्होंने इस शहर की खोज की थी. राव जोधा जोधपुर के 15वें राजा थे.
क्यों कहते हैं ब्लू सिटी?
जोधपुर को ब्लू सिटी कहे जाने के पीछे का कारण यहां के घर हैं. इस शहर में मौजूद सभी घरों नीले रंग से रंगा गया है. यहां तक कि महलों में भी नीलें रंग के ही पत्थर लगे हुए हैं. रेगिस्तान के बीच बसा यह शहर पहले मारवाड़ के नाम से भी जाना जाता था.
नीले रंग के पीछे ये है वजह
जानकारों का कहना है कि घरों पर नीला रंग होने का मुख्य कारण इस रेतीले शहर में पड़ने वाली भयंकर गर्मी है. तपती गर्मी से बचने के लिए यहां घरों को नीले रंग से पेंट किया गया है. दूर से देखने पर ये शहर ऐसा लगता है मानो पूरा शहर ही नीले रंग से नहाया हो.
यह भी पढ़ें – गैस सिलेंडर भी होते हैं एक्स्पायर, इस तरह कर सकते हैं पता, जाने क्या होती है टेस्ट ड्यू डेट?