Rajya Sabha Elections: Where Will Congresss Mathematics Go Wrong? What Will Happen In MP And Maharashtra? – राज्यसभा चुनाव : कहां-कहां बिगड़ेगा कांग्रेस का गणित? MP और महाराष्ट्र में क्या होगा?
राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. देखा जाए तो कांग्रेस की राज्यसभा से कुल 10 सीटें हैं. बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और हिमाचल प्रदेश से 1-1 सीट, तेलंगाना-2 और कर्नाटक से 3 सीटें हैं. कांग्रेस ने 4 सीटों पर राज्यसभा की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी राजस्थान से चुनाव लड़ रही हैं, वहीं अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल से टिकट दिया गया है. बिहार से कांग्रेस ने अखिलेश प्रसाद सिंह पर भरोसा जताया है, वहीं महाराष्ट्र से दलित नेता चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया है. अभी 6 सीटों पर उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गई है.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश की एक, तेलंगाना की दो और कर्नाटक की तीन राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान होना अभी बाकी है. कांग्रेस ने इन राज्यों में अभी तक किसी की उम्मीदवारी नहीं घोषित की है.
ट्वीट देखें
The Congress President Shri @Kharge has approved the candidature of the following persons as Congress candidates to contest the biennial elections to the Council of States from the states mentioned against their names. pic.twitter.com/fduRiKMsxW
— Congress (@INCIndia) February 14, 2024
मध्य प्रदेश की स्थिति
मध्य प्रदेश में 5 सीटों में से 3 पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है. वर्तमान में कमलनाथ विधानसभा के सदस्य हैं. ऐसे में दो नामों की चर्चा हो रही है. एक अरूण यादव और दूसरा मीनाक्षी नटराजन. हालांकि, मध्य प्रदेश से कांग्रेस ने किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.
यूपी में कांग्रेस की स्थिति
यूपी की बात की जाए तो यहां कांग्रेस के लिए मुश्किल है. यूपा में 10 सीटों में से 7 भाजपा को मिलनी तय है. 3 सीटें सपा को मिल सकती हैं. दोनों दल अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुके हैं.
कैसे फंस सकती है महाराष्ट्र की सीट?
महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव होना है. अभी तक की कांग्रेस की संख्या बल से उसे एक सीट मिलनी तय थी लेकिन अशोक चह्वाण के इस्तीफे के बाद मामला गड़बड़ाता हुआ नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, अशोक चव्हाण के साथ और विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे में जीत के लिए कांग्रेस को उद्धव ठाकरे गुट और शरद पवार की मदद लेनी होगी. कांग्रेस के लिए एक मामला और फंसता हुआ नज़र आ रहा है. विधान सभा अध्यक्ष ने 15 फरवरी के अपने फैसले में अगर शरद पवार के विधायको की सदस्यता खत्म कर देते हैं और विधानसभा में अगर सिर्फ असली शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट का ही व्हिप चलता है तो क्या होगा?
महाराष्ट्र की बात करें तो वहां से 42 वोट हैं और 44 विधायक. बाबा सिद्दीकी और अशोक चव्हाण ने इस्तीफा दे दिया है. अगर वहां से तीसरा इस्तीफा हुआ तो महाराष्ट्र की सीट फंस सकती है. महाराष्ट्र से रघुराम राजन को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा थी. वैसे बता दें कि अशोक चव्हाण, हिरामन खोसकर, सुलभा खोडके, असलम शेख, अमीन पटेल और बाबा सिद्दीकी ने 2022 में भी राज्यसभा और विधानपरिषद के चुनाव में क्रॉस वोट किया था. उस वक्त कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके साथ ही इन सभी ने उद्धव ठाकरे के विश्वासमत प्रस्ताव के दौरान भी गायब थे.
इसे भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने राजस्थान से किया राज्यसभा के लिए नामांकन, राहुल-प्रियंका थे मौजूद