Raksha Bandhan 2023 Wishes For Brother, Sister And Rakhi Brother, Raksha Bandhan Wishes, Quotes, WhatsApp Messages, Status And Shayari – भाई-बहन एकदूसरे से रह रहे हैं दूर या राखी ब्रदर-सिस्टर को देनी है बधाई, तो भेज दीजिए ये प्यारभरे मैसेज
इस बार 2 दिन क्यों मनाया जा रहा है रक्षाबंधन, जानिए मान्यतानुसार किस दिन राखी बांधना है सही
रक्षाबंधन के बधाई संदेश | Raksha Bandhan Wishes
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्योहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है.
हैप्पी रक्षाबंधन !
जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का.
हैप्पी रक्षाबंधन !
चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार !
हैप्पी रक्षाबंधन !
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उमर हमे संग रहना है…
हैप्पी रक्षाबंधन !
सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशियां हैं तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना.
हैप्पी रक्षाबंधन !
खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.
हैप्पी रक्षाबंधन !
आया है जश्न का त्योहार,
जिसमें होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाएं राखी का यह त्योहार.
हैप्पी रक्षाबंधन !
याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार.
हैप्पी रक्षाबंधन !
सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज
कि आप सदा खुश रहो.
हैप्पी रक्षाबंधन !
है यह कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा,
बंधेगी राखियां सूनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जाएगा,
है ये बंधन एक विश्वास का
जिंदगी भर साथ निभाएगा.
हैप्पी रक्षाबंधन !
आया राखी का त्योहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.
हैप्पी रक्षाबंधन !