ram-mandir-pran-pratishtha-know-who-is-ramlala-dress-designer-manish-tripathi – News18 हिंदी
आकांक्षा दीक्षित/ दिल्लीः अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद डिजाइनर मनीष त्रिपाठी काफी सुर्खियों में हैं. मनीष के सुर्खियों में रहने की सबसे बड़ी वजह रामलला के डिजाइन किए कपड़े हैं. दरअसल, उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्टा से पहले कपड़े डिजाइन किए थे. तो आइए इनके करियर पर एक नजर डालते हैं और इनसे जानते हैं, कि उन्होंने अपना जीवन कहां बिताया और कहां से पढ़ाई की है.
रामलला की ड्रेस डिजाइन करने वाले मनीष त्रिपाठी ने लोकल 18 टीम से बात करते हुए बताया कि अयोध्या के पड़ोसी जिले अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं. लेकिन दिल्ली में पिछले 20 वर्ष से रह रहे हैं. दिल्ली के शाहपुर जाट में एक ऑफिस भी है. उन्होंने बताया कि वह पहले भारतीय हथकरघा ब्रांड के पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार भी रह चुके हैं. उन्होंने ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के आधिकारिक डिजाइनर और बीसीसीआई में डिजाइन पार्टनर के रूप में भी काम किया है. मनीष मुंबई के फिल्मी कलाकारों के जाने-माने ड्रेस डिजाइनर भी हैं.
मनीष के कॉलेज का सफर
मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अपनी कॉलेज की पढ़ाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी नई दिल्ली (NIFT Delhi) से कम्पलीट की. उन्होंने Muktir Fashion India Ltd नामक कंपनी के फाउंडर रह चुके हैं. इसके अलावा DesignMee नामक कंपनी के भी मालिक हैं.
मनीष के नाम कई अवार्ड
साल 2012 में मनीष को ‘ऑल इंडिया लेदर फेस्टिवल में बेस्ट डिजाइनर पुरस्कार मिला, फिर साल 2013 में खादी एक्सपो में बेस्ट डिजाइनर’ पुरस्कार दिया गया और साल 2014 में इंडिया इंटरनेशनल फैशन वीक में बेस्ट इंडियन फैशन डिजाइनर पुरस्कार मिला.
.
Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya Mandir, Local18, Ramlala Mandir Ayodhya
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 11:46 IST