Rameshwar Dudi Health Update: मेदांता अस्पताल किया गया रेफर, SMS से 8 मिनट में पहुंचाया एयरपोर्ट
Table of Contents
हाइलाइट्स
रामेशश्वर डूडी अभी कोमा में हैं
डूडी को रविवार को हुआ था ब्रेन हेमरेज
डूडी की हालत नाजुक और स्थिर बनी हुई है
जयपुर. कांग्रेस नेता एवं राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की हालत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है. डूडी को उपचार के लिए आज जयपुर के एसएमएस से गुरूग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. डूडी की शिफ्टिंग के लिए मेदांता के विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम सुबह साढ़े नौ बजे एसएमएस हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी आईसीयू पहुंची. यहां से ग्रीन कोरिडोर बनाकर महज आठ मिनट में डूडी को एयरपोर्ट तक ले जाया गया.
इस दौरान एसएमएस हॉस्पिटल की क्रिटिकल केयर एंबुलेंस में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. एसएमएस के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम भी एम्बुलेंस के साथ मौजूद रही. एसएमएस अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. राशिम कटारिया और डॉ. सुधीर मेहता की टीम ने उन्हें फॉलो किया. एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही दस मिनट से भी कम वक्त में उन्हें मेंदाता की एयर एंबुलेंस में शिफ्ट कर जयपुर से गुरूग्राम के लिए ले जाया गया.
आज भी कुशलक्षेम पूछने वालों का तांता लगा रहा
एसएमएस बांगड़ के न्यूरो आईसीयू में तीसरे दिन भी रामेश्वर डूडी की तबीयत में कोई सुधार नहीं होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुरूग्राम ले जाया गया है. इससे पहले मंगलवार को सुबह भी शिफ्टिंग के दौरान डूडी की कुशलक्षेम पूछने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. मंत्री बीडी कल्ला, मंत्री भंवर सिंह भाटी और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा इस दौरान अस्पताल से एयरपोर्ट तक साथ गए.
डूडी फिलहाल कोमा की हालत में हैं
रामेश्वर डूडी को रविवार को ब्रेन हेमरेज की शिकायत के बाद गंभीर हालात में जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल से शिफ्ट करके सवाई मानसिंह अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती किया गया था. न्यूरोसर्जरी के ओटी में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अचल शर्मा और डॉ. रशिम कटारिया के निर्देशन में हेमेटोमा के लिए तुरंत ऑपरेशन किया गया. डॉक्टर्स ने उन्हें न्यूरोसर्जरी विभाग के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था. डूडी के बाकी सभी पैरामीटर जैसे ब्लड प्रेशर ,ऑक्सीजन और पल्स नियत्रण में और स्थिर बताए जा रहे हैं. डूडी फिलहाल कोमा की अवस्था में हैं.
.
Tags: Health bulletin, Jaipur news, Latest Medical news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 17:14 IST