Ramgarh UPchunav 2024 : चर्चाओं का बाजार गर्म, ग्रामीण बोले- इस बार बदलाव को करेंगे वोट
बक्सर : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र इन दिनों काफी लोकप्रिय बना हुआ है. यहां सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपने समर्थकों के साथ अपनी गतिविधियों को तेज कर दिए हैं. मतदाताओं में भी काफी उथल-पुथल है. इनका मिजाज जानने के लिए लोकल 18 की टीम जब क्षेत्र के देवहलिया बाजार पहुंची, तो लोगों ने अपने-अपने विचार साझा किए.
हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कुछ विकास दिखाई दे रहा है. जिसमें इस बार हो रहे चुनाव में जातिवाद काफी हावी है. इस बार राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी जातियों को मजबूत करने के लिए उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. बसपा-भाजपा में आमने-सामने की टक्कर है. आरजेडी इस बार तीसरे नंबर की पार्टी होगी.
बदलाव को लेकर करेंगे वोट
चाय की दुकान पर चर्चा कर रहे इस क्षेत्र के ग्रामीण मुरली सिंह यादव, सत्यनारायण, भरत राम, लिट्टू गुप्ता, शिवनारायण सिंह सहित कई अन्य लोग थे. जिन लोगों ने अपनी बात लोकल 18 से विशेष बातचीत में साझा करते हुए कहा कि जनसुराज ने अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. लेकिन इसकी कोई खास लहर नहीं है. फिर भी बिहार में बदलाव को लेकर इस बार वोट करेंगे. इस बार जातीय समीकरण भी रंग चढ़कर बोल रहा है. बसपा ने इस बार यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. जो पिछली बार महज कुछ ही वोटों के अंतराल से चुनाव हार गए थे. ऐसे में इस समुदाय के लोगों का पूरा विश्वास है कि इस बार यह राजद को टक्कर दे सकते हैं.
काफी दिलचस्प होगा चुनावी मुकाबला
भाजपा से चुनावी मैदान में आए अशोक सिंह एवं उनके समर्थकों में भी काफी उत्साह है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जो भी क्षेत्र का विधायक बनेगा वह गरीबों पर विशेष ध्यान देगा. गांव में रोजगार के लिए पहल करेंगे. शहरों की तर्ज पर गांव के बाजारों का विकास करेंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. जो भी हो आने वाले दिनों में यहां का चुनावी मुकाबला बहुत काफी ही दिलचस्प होगा.
Tags: Bihar election, Buxar news, Ground Report, Local18
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 12:01 IST