Ranchi Gold Rate: रांची में सोना सस्ता, एक हफ्ते में ₹3000 तक गिरे दाम, खूब बिकने लगे ये दो गहने
रांची. शादियों का सीजन चल रहा है. लोग सोने की खरीदारी में लगे थे, लेकिन अचानक सोने के दाम गिरने से मानों उनकी बल्ले-बल्ले हो गई हो. एक हफ्ते से लगातार सोने के गिरते दामों का असर सराफा बाजार में दिख रहा है. बहुत दिनों बाद झारखंड की राजधानी रांची की ज्वेलरी दुकानों में अच्छी खासी रौनक देखने को मिल रही है.
रांची के हरमू स्थित नीलकमल ज्वेलर्स के संचालक उदय वर्मा बताते हैं, बीते एक हफ्ते से सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. सोने का दाम इंटरनेशनल मार्केट में तय होता है. फिलहाल वार और कनफ्लिक्ट की वजह से उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. वार कंट्रोल है, इसलिए दाम में भी स्थिरता व गिरावट है. एक हफ्ते में तीन से ₹4000 तक सोने के भाव गिर गए. इससे बाजार में रौनक भी दिख रही है.
पिछले दिनों में इतनी आई गिरावट
सोने के भाव में गिरावट की बात की जाए तो 10 नवंबर को 22 कैरेट 8 ग्राम सोने की कीमत 59,560 रही, दाम में कोई हलचल नहीं देखी गई थी. वहीं, 11 नवंबर को 59,120 यानी दाम में ₹440 की गिरावट दर्ज की गई. 12 नवंबर को 58,040 रुपए (गिरावट ₹1080), 13 नवंबर को 57,720 (गिरावट ₹320), 14 नवंबर को 56,840 (गिरावट ₹880) , 15 नवंबर को 56,920 ( ₹80 का मामूली उछाल) दिखा.
अंगूठी और टॉप्स की डिमांड
वहीं, इस आंकड़ा के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में दाम में करीब 3000 के आसपास की गिरावट दर्ज की गई है. उदय वर्मा बताते हैं, गिरावट की वजह से लोग सोने के टॉप्स से लेकर अंगूठी बनाना अधिक पसंद कर रहे हैं. क्योंकि, शादी विवाह में गिफ्ट के तौर पर यह देने में काफी काम आता है.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 12:55 IST