rani chatterjee on bhojpuri actor pawan singh relationship love affair and breakup bhojpuri actress revelation on pawan singh

[ad_1]

Rani Chatterjee on Pawan Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस ने हाल में ही एक पॉडकास्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री और वहां चल रहे अलग-अलग गॉसिप पर बातें कीं. उन्होंने यहां पवन सिंह के बारे में भी कई ऐसी बातें बताईं जिन्हें लेकर इसके पहले कोई कभी नहीं बोला है.

रानी चटर्जी ने पवन सिंह को खुद का दोस्त बताते हुए कहा कि उन्हें उनके बारे में बहुत सी बातें पता हैं. उन्होंने उनके अफेयर के बारे में भी बातें कीं. इसके साथ ही उन्होंने उनके ब्रेकअप और रिलेशन्स पर बात की. 

क्या कहा पवन सिंह के बारे में
उन्होंने कहा, ”पवन सिंह को मैं जानती हैं और मुझे पता है कि उन्होंने बहुत कुछ झेला है रिलेशनशिप में रहकर.” हिंदी रश नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी ऐसा हुआ है कि पवन सिंह टूट गए हों और आपसे बोला हो कि अब मुझसे नहीं हो सकता? 

तो इसके जवाब में रानी ने कहा, ”पवन सिंह ऐसे इंसान हैं जो किसी के सामने बैठकर रोते नहीं हैं. लेकिन वो रोना चाहते होंगे उनके अंदर का दर्द वो निकालना चाहते होंगे लेकिन उन्हें ऐसा कंधा नहीं मिलता होगा जिसपर वो सिर रखकर रोएं. मुझे ऐसा फील होता है कि उनके अंदर बहुत दर्द है.”

पवन सिंह किसी के बारे में कुछ नहीं बोलते- रानी चटर्जी
रानी चटर्जी ने खुद को पवन सिंह का दोस्त बताते हुए आगे ये भी कहा कि- मेरी पवनजी से जब लास्ट टाइम बात हुई तो मैंने कहा था जब भी आपको लगे बुरे वक्त में मेरी जरूरत है मैं आपके साथ खड़ी रहूंगी. उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो एक अच्छे इंसान हैं. उनके साथ ट्रैजडी हुई हैं. लोग उनके बारे में बोलते हैं लेकिन वो किसी के बारे में नहीं बोलते.”


रानी चटर्जी ने उठाए सवाल
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए ये भी कहा कि मैं ये नहीं कह रही कि गलती एक ही की रही होगी, लेकिन मुझे ये लगता है कि जब आप प्यार में थे तो जी जी करते थे और जब ब्रेकअप हुआ तो बदनाम कर रहे हैं.

पवन सिंह पर अक्षरा सिंह ने लगाए थे कई आरोप
बता दें कि पवन सिंह और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के अफेयर और ब्रेकअप दोनों ही मीडिया में जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में रहे. पवन सिंह की पहली पत्नी के सुसाइड के बाद दोनों अक्षरा उनकी लाइफ में आई थी. अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए थे. 

उन्होंने कहा था कि पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी उनसे छिपकर की थी और शादी के बारे में उन्हें पता नहीं लगने दिया. अक्षरा सिंह न कहा था कि जब उन्हें पता चला तो उन्होंने अलग होने का फैसला किया.अक्षरा ने पवन सिंह पर उनके साथ मारपीट और गाली गलौज के आरोप भी लगाए थे. 

और पढ़ें: ‘स्काई फोर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, जानें अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई



[ad_2]

Source link

x