rani chatterjee talked about khesari lal yadav and pawan singh personal life
[ad_1]
Rani Chatterjee On Khesari Lal and Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री अपनी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. इस इंडस्ट्री के सेलेब्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. कभी किसी का ब्रेकअप तो किसी का ट्रोलिंग को लेकर चर्चा रहती है. इन दिनों भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. दोनों ही एक्टर्स के फैंस एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आते हैं. अब रानी चटर्जी ने खेसारी और पवन सिंह को लेकर बात की है.
रानी चटर्जी ने हिंदी रश को दिए पॉडकास्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं. साथ ही उन्होंने खेसारी लाल और पवन सिंह को लेकर बात की है. उन्होंने कहा है कि खेसारी का कोई कॉप्टिशन नहीं है. सभी उनके सीनियर हैं.
खेसारी वर्सेज पवन सिंह
रानी चटर्जी ने खेसारी के बारे में बात करते हुए कहा- कोई कॉम्पिटिटरनहीं है खेसारी जी का. खेसारी जी की अपनी एक अलग जगह है और अगर वो किसी को अपना कॉम्पिटिटर कहते हैं तो वो बेवकूफी है क्योंकि यहां पर सब उनसे सीनियर हैं. मुझे पता है वो पवनजी की बात करते होंगे. पवन सिंह पवन सिंह और खेसारीजी खेसारी जी हैं. दोनों की अपनी अलग जगह है. मैं इंडस्ट्री में देखती आई हूं सबकी अपनी जगह है.
रानी चटर्जी ने आगे कहा- सबसे पहले मनोज तिवारी और रवि किशन आए थे. उनके बाद निरहुआ आए. निरहुआ के बाद आए तो पवन सिंह आए. फिर उसके बाद खेसारी जी आए. खेसारीजी का नाम हमेशा पवन सिंह के बाद लिया जाएगा. क्या कॉप्टिशन है.
बता दें खेसारी और पवन सिंह के फैंस आपस में लड़ते हुए ही नजर आते हैं. दोनों एक दूसरे को ट्रोल ही करते रहते हैं. जिसकी वजह से दोनों ही स्टार हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.
[ad_2]
Source link