Ranji Trophy: कप्तान शुभमन गिल की सेंचुरी गई बेकार, कर्नाटक ने पंजाब को दी मात


Shubman Gill

Image Source : TWITTER
शुभमन गिल

पंजाब के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (102) शानदार शतक के बावजूद रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन अपनी टीम को कर्नाटक के खिलाफ पारी की हार से बचाने में नाकाम रहे। गिल ने अपने दूसरे दिन के सात रन के स्कोर में  95 रन जोड़कर 171 गेंदों में 102 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने अपना पहला अर्धशतक 119 गेंदों पर बनाया और अगले 50 रन सिर्फ 40 गेंदों में बनाए।   पहली पारी में 420 रन से पिछड़ने वाली पंजाब की टीम के लिए वह आउट होने वाले आठवें बल्लेबाज रहे। पहली पारी में पंजाब के 55 रन के जवाब में कर्नाटक ने आर स्मरण (203) के दोहरे शतक की मदद से 475 रन बनाये थे। 

दिन की शुरुआत दूसरी पारी में दो विकेट पर 24 रन करने वाले पंजाब की दूसरी पारी 63.4 आवर में 213 रन पर सिमट गयी।  कर्नाटक के लिए तेज गेंदबाज यशोवर्धन परंतप और लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम के लिए बोनस सहित सात अंक सुनिश्चित किये। गिल हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इस 25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 18.60 की औसत से 31 रन के हाईएस्ट स्कोर के साथ सिर्फ 93 रन बनाए थे। हरियाणा के खिलाफ कल्याणी में खेले गए मैच में जीत के लिए 369 रन का पीछा करते हुए बंगाल की दूसरी पारी महज 85 रन पर सिमट गई। 

बंगाल को मिली हार

बंगाल को मैच के तीसरे दिन ही 283 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अनुज ठकराल ने दूसरी पारी में 32 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने अंशुल कंबोज (35 रन पर चार विकेट) के साथ बंगाल के बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने का मौका नहीं दिया। अजित चहल को भी दो सफलता मिली। बंगाल के लिए ऋद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाये। इससे पहले दिन की शुरुआत दो विकेट पर 158 रन से आगे करने वाले हरियाणा की दूसरी पारी 336 रन पर सिमटी। टीम के लिए निशांत सिंधू ने 80 जबकि हिमांशु राणा ने 72 रन बनाए। 

Latest Cricket News





Source link

x