Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए टीमें हुईं तय, जानिए किस तारीख से कहां खेले जाएंगे मुकाबले


Ranji Trophy

Image Source : BCCI DOMESTIC
रणजी ट्रॉफी

Ranji trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच खत्म हो चुके हैं और क्वार्टर फाइनल की सभी 8 टीमें तय हो गई हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर, केरल, विदर्भ, तमिलनाडु, हरियाणा, मुंबई, सौराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल-1 मैच 8 फरवरी से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को श्रीनगर में खेला जाना था लेकिन जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ ने ‘खराब मौसम के पूर्वानुमान’ को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से चिंता जाहिर की जिसके बाद इसके स्थल में बदलाव किया गया। अपने पिछले मैच में 42 बार की चैंपियन मुंबई को उसके घर में पांच विकेट से हराने वाले जम्मू कश्मीर वडोदरा में बड़ौदा पर 182 रन की यादगार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

वहीं, कर्नाटक ने एलीट ग्रुप सी मैच में हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सत्र का अंत ड्रॉ के साथ किया, लेकिन अगले राउंड में जगह नहीं बना सका। हरियाणा हालांकि पहले ही नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर चुका है जिसमें उसका मुकाबला 8 फरवरी से 12 फरवरी के बीच मुंबई से होगा। रोहतक के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला आयोजित होगा। सौराष्ट्र की टीम राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में गुजरात से भिड़ेगी। चारों क्वार्टर फाइनल मैच 8 फरवरी से 12 फरवरी तक खेले जाएंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने वाली टीमें सेमीफाइनल का टिकट हासिल करेंगी। सेमीफाइनल मैच 17 फरवरी से 21 फरवरी के बीच खेले जाएंगे। 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मैचों का शेड्यूल 

क्वार्टर फाइनल 1 (08 फरवरी- 12 फरवरी)

  • जम्मू और कश्मीर बनाम केरल: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे (सुबह 9:30 बजे)

क्वार्टर फाइनल 2  (08 फरवरी- 12 फरवरी)

  • विदर्भ बनाम तमिलनाडु: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, नागपुर (सुबह 9:30 बजे)

क्वार्टर फाइनल 3  (08 फरवरी- 12 फरवरी)

  • हरियाणा बनाम मुंबई: चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम, रोहतक (सुबह 9:30 बजे)

क्वार्टर फाइनल 4  (08 फरवरी- 12 फरवरी)

  • सौराष्ट्र बनाम गुजरात: निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट (सुबह 9:30 बजे)

Latest Cricket News





Source link

x