Ranji Trophy: क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की जंग आज से होगी शुरू, इन प्लेयर्स पर रहेगी सभी की नजरें
रणजी ट्रॉफी 2024-25 क्वार्टर फाइनल
भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद अब 8 फरवरी से क्वार्टर फाइनल मैचों का आगाज होगा। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप मैच इस बार 2 राउंड में खेले गए जिसमें क्वार्टर फाइनल के लिए मुंबई, हरियाणा, सौराष्ट्र, गुजरात, विदर्भ, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और केरल की टीम ने अपनी जगह को पक्का किया है। क्वार्टर फाइनल मैच में सभी की नजरें कुछ नए युवा प्लेयर्स के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। वहीं टीम इंडिया के कुछ स्टार खिलाड़ी भी क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
इन प्लेयर्स के प्रदर्शन पर रहने वाली नजरें
इस बार रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई टीम की तरफ से खेल रहे शार्दुल ठाकुर का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। शार्दुल जो पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने ग्रुप मुकाबलों के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कमबैक का दावा काफी मजबूती से पेश किया है। शार्दुल से मुंबई की टीम को क्वार्टर फाइनल में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शार्दुल अभी तक रणजी ट्रॉफी के इस सीजन बल्ले से जहां 381 रन बना चुके हैं तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं मुंबई टीम की तरफ से खेल रहे स्पिन गेंदबाज शम्स मुलानी भी अब तक 34 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा विदर्भ के लिए खेल रहे यश राठौड़, अक्षय वाडेकर और तमिलनाडु के एन जगदीशन के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहेंगी जिन्होंने इस सीजन अब तक 550 से भी अधिक रन बनाए हैं।
मुंबई की क्वार्टर फाइनल में होगी हरियाणा से भिड़ंत
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के शेड्यूल को लेकर बात की जाए तो उसमें चारों मैचों की शुरुआत 8 फरवरी से हो रही है। इसमें जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच पुणे के स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा तो वहीं नागपुर के मैदान पर विदर्भ और तमिलनाडु की टीम के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा मुंबई और हरियाणा के बीच खेला जाने वाला क्वार्टर फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि सौराष्ट्र की टीम गुजरात के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मैच राजकोट के मैदान पर खेलेगी।
ये भी पढ़ें
स्टीव स्मिथ ने तोड़ डाला रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड, हासिल किया नंबर-1 का सिंहासन
दूसरे वनडे में खेलेंगे कोहली या नहीं? उपकप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले साफ कर दी पूरी तस्वीर