Ranji Trophy LIVE Day 1 Round 7: कोहली-राहुल और जडेजा आज दिखेंगे एक्शन में , DSP सिराज भी दिखाएंगे जलवा, कुलदीप साबित करेंगे फिटनेस

[ad_1]

Ranji Trophy live score 2025 01 a06e137b651ee99ed31438a3cbcf171c Ranji Trophy LIVE Day 1 Round 7: कोहली-राहुल और जडेजा आज दिखेंगे एक्शन में , DSP सिराज भी दिखाएंगे जलवा, कुलदीप साबित करेंगे फिटनेस

Ranji Trophy LIVE Day 1 Round 7: विराट कोहली सरीखे भारत के 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर आज से रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में खेलने उतर रहे हैं. 13 साल बाद कोहली दिल्ली के लिए खेलने उतरे हैं वहीं केएल राहुल कर्नाटक की ओर दम भरेंगे. मोहम्मद सिराज गेंदबाजी में धार देने उतर रहे हैं.चोट से उबरकर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने उतर रहे हैं जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र की ओर से गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धमाल मचाएंगे. जडेजा इससे पहले दिल्ली के खिलाफ मैच में 12 विकेट चटकाए थे जबकि 38 बहुमूल्य रन भी बनाए थे. रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण के आखिरी मैच गुरुवार यानी आज से खेले जा रहे हैं. नॉकआउट की 7 जगह अभी भी खाली है. 4 ग्रुप की 15 टीमें इन स्थानों के भरने के दावेदारों में हैं. एलीट ग्रुप से विदर्भ इकलौती टीम है जो क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

दिल्ली बनाम रेलवे, बड़ौदा और जेएंडके, कर्नाटक वर्सेस हरियाणा और बंगाल वर्सेस पंजाब मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प और वेबसाइट पर 30 जनवरी से होगी . विराट कोहली के रणजी मैच की यानी दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोटर्स 18 नेटवर्क पर होगा.

रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है: सुमित सांगवा, यश ढूल, आयुष बडोनी, विराट कोहली, जॉन्टी सिधू, सुमित माथुर, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, अनुज रावत, हर्ष त्यागी नवदीप सैनी.

अधिक पढ़ें …

[ad_2]

Source link

x