Ranveer Allahbadia and Samay Raina controversy Rakhi Sawant defends said no one spoken against udit Narayan for kissing female | Ranveer Allahbadia-समय रैना के सपोर्ट में ये एक्ट्रेस, बोलीं
Ranveer Allahbadia Controversy: रणबीर इलाहाबादिया और समय रैना की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनके खिलाफ लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. मुकेश खन्ना ने तो उन्हें गधे पर बैठाकर, मुंह काला करके शहर में घुमाने की बात कही. वहीं बी-प्राक ने रणवीर के साथ पॉडकास्ट कैंसिल कर दिया.
इंडियाज गॉट लेटेंट में दिए गए रणवीर के अश्लील कमेंट की वजह से जहां सभी लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में राखी सावंत उनके सपोर्ट में आ गई हैं.
समय रैना पर अटैक क्यों कर रहे हैं?
ई टाइम्स से बातचीत में राखी सांवत ने कहा, ‘एक इंसान ने गलती कर दी लेकिन फिर बाकी को टारगेट क्यों किया जा रहा है? रणवीर ने कुछ गलत कह दिया और मैं भी मानती हूं कि वो गलत था. लेकिन सिर्फ समय रैना पर अटैक क्यों किया जा रहा है? जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सेक्रेड गेम्स में बोल्ड रोल किया था तब तो किसी ने सवाल नहीं किया. अगर इस शो को बैन कर रहे हैं तो सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म बंद होने चाहिए. ये गलत है.’
राखी ने आगे कहा, ‘समय पहला शख्स नहीं है जिसने गाली दी है. मैं आपको ऐसे कितने शोज दिख सकता हूं जिसमें खुले में सेक्स की बात होती है. सिर्फ एक शो टारगेट क्यों हो रहा है? अगर वो देश को बचाना चाहते हैं तो सभी अश्लील शो बंद होने चाहिए.’
”उदित नारायण से तो किसी ने कुछ नहीं कहा”
राखी ने कहा, ‘उदित नारायण ने फीमेल फैन को लिप पर किस किया, लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं कहा. हम देश में कई रेप केस देखते हैं, लेकिन कोई सवाल नहीं उठाता है. महिलाओं का रेप हो रहा है, वो सुरक्षित नहीं है, लेकिन कोई भी गुस्सा नहीं दिखाता है. किसी ने उदित नारायण के फीमेल फैन को किस करने पर कुछ नहीं कहा. जब मीका ने मुझे पब्लिक में किस किया, तो मैं उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गई.’