ranveer allahbadia controversy know about him check his education qualification

[ad_1]

रणवीर इलाहाबादिया भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स और पॉडकास्टर में से एक हैं. पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें ‘बीयरबायसिप्स’ के नाम से जाना जाता है, ने समै रैना के शो में एक अश्लील सवाल पूछने के बाद विवाद खड़ा कर दिया है.

रणवीर इलाहाबादिया, जो कि इंडिया गॉट लेटेंट के हालिया एपिसोड में शामिल हुए थे उन्होंने एक पार्टिसिपेंट से एक अश्लील सवाल पूछा जिसके बाद से वो नेटिजन्स की आलोचना के शिकार बने हैं. सोशल मीडिया पर ये मामला इस हद तक बढ़ गया है कि महाराष्ट्र के सीएम को भी इसको लेकर कार्रवाई के लिए कहना पड़ा है. आइए आपको बताते हैं कि इतने विवादों में घिरने वाले रणवीर इलाहाबादिया कितने पढ़े लिखे हैं. 

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की रणवीर ने पढ़ाई 

रणवीर इलाहाबादिया का जन्म 2 जून 1993 को हुआ था. वे एक यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट हैं जिनके यूट्यूब पर मिलियन्स सब्सक्राइबर्स हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल और द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से की थी और फोर्ब्स 30 अंडर 30 लिस्ट में भी नामित हुए थे. उनका यूट्यूब करियर फिटनेस रूटीन की वीडियोज से शुरू हुआ था. वे अपनी फिटनेस वीडियो ‘बीयरबायसिप्स’ चैनल पर पोस्ट करते थे, जिसे उन्होंने ग्रेजुएट होने के बाद शुरू किया था.

जैसे-जैसे ‘बीयरबायसिप्स’ बढ़ा, इलाहाबादिया ने मेंस फैशन, ग्रूमिंग, व्यक्तिगत विकास और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विभिन्न टॉपिक्स पर कंटेंट शेयर करना शुरू किया. जल्द ही उनका कंटेंट लाखों लोगों से जुड़ने लगा और वे भारतीय डिजिटल स्पेस में एक प्रमुख आवाज बन गए.

2018 में, जब वे सिर्फ 24 साल के थे वो मोंक एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर बने, जो एक टैलेंट मैनेजमेंट और कंटेंट क्रिएशन एजेंसी है. इस कंपनी ने नेटफ्लिक्स, गूगल और पेप्सिको जैसी कंपनी के साथ काम किया है. उन्होंने 2019 में अपना पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ शुरू किया, जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, सद्गुरु और आर्नोल्ड श्वार्जनेगर जैसे ग्लोबल पर्सनैलिटीज का इंटरव्यू किया.

रणवीर इलाहाबादिया विवाद

यह पहली बार नहीं है जब इलाहाबादिया विवादों में घिरे हैं. 2021 में, उन्होंने एक सेक्सिस्ट ट्वीट किया था जिसमें कहा था कि जो महिलाएं कुर्तियां पहनती हैं, वे पुरुषों को ‘घुटनों पर लाकर’ रखेंगी. 2013 में, उन्होंने अपने पॉडकास्ट में वकील जे. साई दीपक से पूछा था कि कौन से व्यक्तियों को भारत छोड़ देना चाहिए, जिसके बाद श्री दीपक ने कुछ पत्रकारों और इतिहासकारों का नाम लिया, जिससे बवाल मच गया. पिछले साल, उन्हें मलप्पुरम, केरल के एक गांव में इस्लामी कानून लागू होने की अनवेरिफाइड जानकारी अपने शो पर प्रसारित करने के लिए आलोचना मिली थी.

रणवीर इलाहाबादिया को मिली सम्मान और पुरस्कार

-2019 में ‘कॉस्मोपॉलिटन’ द्वारा पॉपुलर चॉइस बेस्ट फैशन ब्लॉगर पुरस्कार
-2020 में ‘फेमिना इंडिया’ द्वारा एजेंट ऑफ चेंज सम्मान
-2021 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा ‘वॉरियर ऑफ चेंज अवार्ड’
-2021 में लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड द्वारा मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर इन्फ्लुएंसर अवार्ड
-2023 में भारत का बेस्ट यूट्यूब कंटेंट अवार्ड

यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha: क्रिकेट से कैसे फोकस रखना सीख सकते हैं छात्र, पीएम मोदी ने दिया ये मंत्र

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

x