Ranveer Singh Net worth per movie fee income car collection property know full details


Ranveer Singh Net Worth: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार रणवीर सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड में उन्होंने बड़ा और खास नाम कमाया है. सुपरस्टार का दर्जा रखने वाले रणवीर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने करीब 14 साल के बॉलीवुड करियर में उन्होंने फैंस को कई सुनहरी यादें दी है.

बॉलीवुड में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपनी शुरुआत करने वाले रणवीर ने लीड एक्टर के रुप में पहली ही फिल्म हिट दी थी. जबकि बॉलीवुड में आने से पहले वे कंटेंट राइटर की नौकरी करते थे. लेकिन कभी कंटेंट राइटर की नौकरी करने वाले रणवीर आज एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. वे करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

रणवीर सिंह की एक फिल्म की फीस


रणवीर सिंह की गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार होता है. रणवीर बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले एक्टर हैं. सियासत.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह एक फिल्म के लिए 30 से 40 करोड़ रुपये तक फीस वसूलते हैं.

रणवीर सिंह की नेटवर्थ

रणवीर सिंह बॉलीवुड में एक्टर के रुप में लगभग 14 सालों से एक्टिव हैं. इन 14 सालों के भीतर उन्होंने खूब शोहरत कमाने के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. सियासत.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की कुल संपत्ति 362 करोड़ रुपये है. वहीं उनकी वाइफ और मशहूर एक्ट्रेस दीपिका की नेटवर्थ 497 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से इस पावर कपल की कुल नेटवर्थ 859 करोड़ रुपये है.

रणवीर के पास हैं ये लग्जरी गाड़ियां


रणवीर सिंह के पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद है. उनके कार कलेक्शन में महंगी-महंगी गाड़ियां आपको देखने को मिलेगी. बता दें कि एक्टर के पास टोयोटा लैंड क्रूजर, मर्सिडीज मेबैक जी एल एस 600, जगुआर एक्सएलजे, मर्सिडीज बेंज ई क्लास, लंबोर्गनी और एस्टन मार्टिन रैपिड एस जैसी शानदार गाड़ियां है.

119 करोड़ के अपार्टमेंट सहित हैं कई घर

रणवीर सिंह के पास एक-दो नहीं बल्कि कई घर हैं. उन्होंने मुंबई में शाहरुख खान के घर के पास एक लग्जरी अपार्टमेंट साल 2022 में खरीदा था. इसकी कीमत 119 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा रणवीर और दीपिका ने अलीबाग में 22 करोड़ रुपये का होली डे होम भी खरीदा था.

वहीं रणवीर का मुंबई के प्रभादेवी इलाके में एक 16 करोड़ रुपये कीमत का अपार्टमेंट भी हैं. जबकि रणवीर के पास मुंबई के खार में एक पुराना घर भी है. इसके अलावा रणवीर और दीपिका का एक आलीशान घर गोवा में भी है. 

यह भी पढ़ें: कपड़ों की वजह से लोगों ने किए भद्दे कमेंट, बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- ‘लोग सोचते है मैं किसी के साथ भी सो जाऊंगी…’





Source link

x