Rashifal: Today is the day to buy a vehicle and property, if you do this work under a peepal tree, you will get benefits



HYP 4883514 cropped 29122024 222747 screenshot 20241226 224658 1 Rashifal: Today is the day to buy a vehicle and property, if you do this work under a peepal tree, you will get benefits

30 दिसंबर को साल की आखिरी अमावस्या है. पौष मास की यह अमावस्या सोमवार को पड़ रही है. जिस कारण आज सोमवती अमावस्या का शुभ संयोग बन रहा है. इसके साथ ही आज के दिन वृद्धि योग, ध्रुव योग समेत कई लाभकारी योग बन रहे हैं. जिस कारण सभी राशि के जातकों पर इसका असर अलग-अलग रूप से देखने को मिलेगा.

धनु राशि के लिए आज का दिन काफी सकारात्मक रहने वाला है. आज के दिन उनके जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न आचार्य ने बताया कि इन सभी योग का असर धनु राशि के जातकों पर काफी अच्छा पड़ेगा. उनके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा इस कारण उनके जीवन में लंबे समय से चली आ रही कई परेशानियां आज के दिन समाप्त हो जाएंगी.

संपत्ति और वाहन खरीदने के बनेंगे योग 
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों के जीवन में आज के दिन संतान सुख के योग बन रहे हैं. साथ ही आज के दिन उनके जीवन में वाहन और संपत्ति खरीदने का भी योग बन रहा है. अगर लंबे समय से आप किसी बात को लेकर परेशान थे तो आज के दिन आपको उस परेशानी से निजात मिल सकता है. उन्होंने बताया कि धनु राशि के जीवन में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि अगर धनु राशि के जातक सिंगल लाइफ जी रहे हैं. उनके जीवन में आज शादी का कोई प्रस्ताव आ सकता है और साथ ही अगर आप का किसी के साथ लंबा मनमुटाव चल रहा था तो आज के दिन वह भी समाप्त हो सकता है. करियर के दृष्टिकोण से भी आज का दिन उनके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आज के दिन आपका हर बिगड़ा हुआ काम ठीक हो जाएगा. उन्होंने बताया कि आपके मन की इच्छा आज पूरी हो सकती है.

करें यह काम तो मिलेगा लाभ 
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज के दिन काफी महत्व मिल सकता है. आज लोग आपकी कही हुई बातों को सीरियसली लेंगे. आज इन्हें पीपल के पेड़ पर गंगाजल, नैवेद्य और अन्य चीजों को अर्पित करना चाहिए. इसके बाद पीपल पेड़ की 11 परिक्रमा कर शनिवार को सरसों का तेल अर्पित करके इसकी पूजा करें. ऐसा करने से इन्हें लाभ पहुंचेगा धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन का शुभ रंग गहरा लाल है. आज के दिन की भाग्यशाली संख्या चार है तथा दोपहर 1:56 बजे का समय उनके लिए काफी भाग्यशाली रह सकता है.

Tags: Bihar News, Horoscope Today, Jamui news, Latest hindi news, Local18



Source link

x